मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को यहां कहा कि ऐसा ‘माहौल बनाया जा रहा है’ कि कानून को अपने हाथ में लेना सही है, लेकिन यह देश के लिए अच्छा नहीं है.
पवार ने राकांपा द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में कहा कि उनकी पार्टी कानून व्यवस्था और संविधान के आदर्शों से कभी समझौता नहीं करेगी. वह जाहिर तौर पर, गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद की उत्तर प्रदेश में पुलिस हिरासत में हुई हत्या का जिक्र कर रहे थे.
पवार ने कहा, ‘जब समाज में कोई व्यक्ति कुछ गलत काम करता है, तो ऐसे व्यक्ति से निपटने के लिए कानून में प्रावधान हैं. लेकिन कानून और संविधान का पालन नहीं करके और कानून को अपने हाथ में लेकर… कुछ कदम उठाए जाते हैं. यह माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है कि ऐसा करना सही है, लेकिन यह देश के लिए अच्छा नहीं है.’
आज राष्ट्रवादी मुंबई कांग्रेस की तरफ से आयोजित इफ्तार दावत में सम्मिलित होकर मुस्लिम भाई-बहनों को रमज़ान की शुभकामनाएं दी। pic.twitter.com/2b4iAYvbDq
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) April 18, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Atiq Ahmed, Sharad pawar
FIRST PUBLISHED : April 19, 2023, 00:12 IST