Tuesday, January 14, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetकाम की खबर: SBI ग्राहक बिना बैंक जाए ऐसे Whatsapp पर निपटाएं...

काम की खबर: SBI ग्राहक बिना बैंक जाए ऐसे Whatsapp पर निपटाएं कई जरूरी काम


ऐप पर पढ़ें

SBI WhatsApp Banking Service: SBI के ग्राहकों अब आपको बैंक से जुड़े छोटे-मोटे काम के लिए बैंक जाने और लाइनों में लगने की जरूरत नहीं है। SBI अपने ग्राहकों के लिए व्हाट्सऐप बैंकिंग सर्विस चलाता है। ग्राहक अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके क्यूआर कोड को स्कैन करके व्हाट्सऐप के माध्यम से एसबीआई बैंक सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं उन सर्विसेज के बारे में जो SBI ग्राहकों को WhatsApp पर मिलती हैं।  

SBI की WhatsApp सर्विस के जरिए मिलेंगी ये सेवाएं  

एसबीआई की व्हाट्सऐप बैंकिंग सेवाओं का उपयोग आप इन जानकारी जानने के लिए कर सकते हैं: 

1. Account Balance

2. Mini Statement (पिछले 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी)

3. पेंशन स्लिप

4. लोन की जानकारी और कई अन्य एसबीआई बैंकिंग सेवाएं व्हाट्सएप पर उपलब्ध हैं।

5. पैसे जमा करने की जानकारी

6. NRI सर्विस 

7. डेबिट कार्ड यूज करने की डिटेल्स

8. ATM और ब्रांच सर्च कर सकेंगे ऐप में 


SBI WhatsApp Banking service के लिए कैसे रजिस्टर करें 

Step 1: Bank Account को SBI Whatsapp Banking Service के साथ रजिस्टर करने के लिए ‘SMS WAREG A/C No) लिखकर (917208933148) अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से भेज दें। एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा तो आप SBI की Whatsapp Service का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Step 2: Whatsapp पर (+909022690226) पर Hi भेज दें। ये पॉप अप मैसेज खुलेगा। 

Step 3: अब आपको अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट, De-Register Whatsapp Banking का ऑप्शन दिया जाएगा।

Step 4: Account का बैलेंस चेक करने के लिए आपको 1 टाइप करना होगा जबकि Mini Statement के लिए 2 टाइप करना होगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments