Monday, September 2, 2024
Google search engine
HomeNationalकारगिल: कबाड़ी की दुकान में संदिग्ध सामान में धमाका, 3 लोगों की...

कारगिल: कबाड़ी की दुकान में संदिग्ध सामान में धमाका, 3 लोगों की मौत, 9 घायल


कारगिल. लद्दाख के कारगिल (kargil) जिले में शुक्रवार को एक दुकान के अंदर एक संदिग्ध सामान में धमाका ( Blast) होने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए. कारगिल के डिप्टी कमिश्नर श्रीकांत सुसे ने मीडिया को बताया कि नौ घायलों में से दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. अधिकारियों के मुताबिक यह विस्फोट द्रास के कबाड़ी नाला इलाके में एक स्क्रैप डीलर की दुकान के अंदर हुआ. मरने वालों में एक बहरी शख्स भी शामिल है.

डिप्टी कमिश्नर सुसे ने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और उन्हें जरूरत के मुताबिक बेहतरीन इलाज दिया जा रहा है. डीसी कारगिल और एसएसपी कारगिल ने घायलों की हालत के बारे में जानकारी लेने के लिए जिला अस्पताल कारगिल कुर्बाथांग का दौरा किया. इसके अलावा मृतकों के परिवारों को रेड क्रॉस फंड के तहत कुछ अंतरिम राहत भी दी जा रही है. इस बीच जिला प्रशासन और कारगिल पुलिस ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जताई है. द्रास पुलिस स्टेशन में कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की जांच चल रही है.

Tags: Big blast, Blast, Kargil, Ladakh



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments