लंदन. भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ किंग चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक समारोह में शामिल होने के लिए शुक्रवार को लंदन पहुंच गए हैं. उपराष्ट्रपति धनखड़ शुक्रवार शाम को बकिंघम पैलेस में स्वागत समारोह में शामिल हुए. वह लंदन में होने वाले राज्याभिषेक समारोह से पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर उपराष्ट्रपति के ट्विटर हैंडिल से जानकारी साझा की गई है. उन्होंने इस दौरान विभिन्न देशों के नेताओं के साथ बातचीत की.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के मुताबिक ‘उपराष्ट्रपति ने राज्याभिषेक के अवसर पर (किंग चार्ल्स तृतीय को) बधाई दी और भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई.’ बागची ने उपराष्ट्रपति धनखड़ और किंग चार्ल्स की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. तस्वीरों में उपराष्ट्रपति और किंग चार्ल्स हाथ मिलाते और बातचीत करते नजर आ रहे हैं.
उपराष्ट्रपति धनखड़ बकिंघम पैलेस में स्वागत समारोह में शामिल हुए. ANI
किंग चार्ल्स तृतीय का शनिवार को होगा राज्याभिषेक
ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय शनिवार को यहां एबे वेस्टमिंस्टर में होने वाले अपने ऐतिहासिक राज्याभिषेक के दौरान उस गद्दी पर बैठेंगे, जिसका इस्तेमाल 86 वर्ष पहले उनके नाना जॉर्ज-षष्टम की ताजपोशी के समय किया गया था. शाही परंपरा के अनुसार एबे में राज्याभिषेक के विभिन्न चरणों के दौरान पारंपरिक गद्दियों और सिंहासनों का उपयोग किया जाता है. राज्याभिषेक के दौरान महाराजा चार्ल्स और उनकी पत्नी महारानी कैमिला अलग-अलग क्षणों में ‘सेंट एडवर्ड्स चेयर’, ‘चेयर्स ऑफ स्टेट’ और ‘थ्रोन चेयर्स’ पर बैठेंगे.
उपराष्ट्रपति धनखड़ बकिंघम पैलेस में स्वागत समारोह में शामिल हुए. उन्होंने कई देशों के नेताओं से बात की. (ANI)
‘थ्रोन चेयर्स’ का इस्तेमाल 12 मई, 1937 को किंग जॉर्ज षष्टम और महारानी एलिजाबेथ के राज्याभिषेक के लिए किया गया था. बकिंघम पैलेस ने कहा, “शाही जोड़े ने पारंपरिक वस्तुओं के महत्व को बरकरार रखते हुए पिछले राज्याभिषेकों में इस्तेमाल हुईं ‘चेयर्स ऑफ एस्टेट’और ‘थ्रोन चेयर्स’ को चुना है. इन्हें आवश्यकतानुसार संरक्षित, पुनर्स्थापित और अनुकूलित किया गया है.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Britain News, Jagdeep Dhankar, King Charles III, World news
FIRST PUBLISHED : May 06, 2023, 00:16 IST