Home Life Style किचन की ये दिशा बना सकती है सफलता को बर्बादी, जानिए क्यों इस दिशा में रसोईघर हो सकता है खतरनाक?

किचन की ये दिशा बना सकती है सफलता को बर्बादी, जानिए क्यों इस दिशा में रसोईघर हो सकता है खतरनाक?

0
किचन की ये दिशा बना सकती है सफलता को बर्बादी, जानिए क्यों इस दिशा में रसोईघर हो सकता है खतरनाक?

[ad_1]

Kitchen Ki Sabse Khatarnaak Direction : आजकल जब भी लोग नया घर बनवाते हैं या फ्लैट लेते हैं, तो उनके मन में एक सवाल जरूर आता है – किचन किस दिशा में होनी चाहिए? ज़्यादातर लोग उत्तर-पूर्व (North-East) में किचन न बनाने की सलाह सुनते हैं क्योंकि कहा जाता है कि वहां किचन बनाने से दिमाग पर असर होता है या मानसिक अशांति रहती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी दिशा के बारे में बताएंगे जो किचन के लिए सबसे खतरनाक मानी जाती है और वह है उत्तर-पश्चिम दिशा यानी नॉर्थ-वेस्ट. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं इंदौर निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह.

नॉर्थ-वेस्ट में किचन का मतलब है मेहनत का व्यर्थ जाना
अगर किसी घर में किचन नॉर्थ-वेस्ट दिशा में हो, तो वहां रहने वाले लोगों को लगातार संघर्ष करना पड़ता है. ऐसे लोग चाहे जितनी मेहनत करें, उनका फल पूरा नहीं मिल पाता. कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति जीवन में अच्छी जगह पहुंच जाता है, लेकिन अचानक कोई बड़ा झटका लगता है और वह सब कुछ गंवा बैठता है.

यह स्थिति सिर्फ एक व्यक्ति के साथ नहीं, बल्कि उस घर में रहने वाले लगभग हर सदस्य के साथ हो सकती है. ऐसे लोग जीवनभर कोशिश करते रहते हैं, लेकिन अंत में उन्हें दोहरी स्थिति का सामना करना पड़ता है – यानी थोड़ा फायदा होता है, लेकिन उसका नुकसान बहुत बड़ा होता है.

क्यों होती है यह परेशानी?
वास्तु के मुताबिक, नॉर्थ-वेस्ट दिशा हवा (वायु) का क्षेत्र होता है. यह दिशा चलायमान और अस्थिरता का प्रतीक है. जब रसोई जैसी अग्नि प्रधान चीज़ इस दिशा में आ जाती है, तो घर का संतुलन बिगड़ जाता है. इसका सीधा असर घर के मुखिया, कमाने वाले सदस्य या बच्चों के भविष्य पर पड़ता है.

नॉर्थ-ईस्ट में भी होता है असर, लेकिन उसका समाधान आसान है
अगर किसी घर में किचन नॉर्थ-ईस्ट में है तो भी समस्या आती है, लेकिन उसका हल निकल सकता है. उदाहरण के तौर पर, चूल्हे के नीचे हरा पत्थर लगवाने से स्थिति थोड़ी संतुलित हो सकती है. यह एक आसान उपाय है जो घर के माहौल को सामान्य बना सकता है.

लेकिन नॉर्थ-वेस्ट में किचन का असर बहुत गहरा होता है. वहां कोई भी छोटा-सा उपाय काफी नहीं होता. कई बार परिवार टूटने तक की नौबत आ जाती है, या फिर जीवनभर की कमाई एक झटके में चली जाती है.

[ad_2]

Source link