Astro Tips : हमारे रसोई घर में उपलब्ध मसाले ना सिर्फ स्वाद को कई गुना बढ़ाते हैं, बल्कि सेहत का ध्यान भी रखते हैं. साथ ही जीवन में आ रही अनेक परेशानियों से छुटकारा दिलाने के भी काम आ सकते हैं. फिर चाहे वह समस्या आर्थिक तंगी की हो, नौकरी में अड़चन की हो या फिर सेहत से जुड़ी हो. हर एक समस्या के लिए ज्योतिष शास्त्र में उपाय बताए गए हैं, जिनमें घर में उपयोग किए जाने वाले मसालों का इस्तेमाल किया जा सकता है. वे कौन से पांच मसाले हैं, आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
01
हरी इलायची के उपाय- धन लाभ के लिए 5 छोटी इलायची लेकर अपने पर्स में रख लें. ऐसा करने से आय में तो बढ़ोत्तरी होगी साथ ही फिजूल खर्च होना भी बंद हो जाएगा. कार्य में सफलता पाने के लिए प्रतिदिन रात में सोते समय एक छोटी इलायची को साफ कपड़े में बांधकर तकिये के नीचे रख लें और दूसरे दिन किसी बाहरी व्यक्ति को यह खाने के लिए दें. ऐसा करने से आपके रुके कार्य पूर्ण होंगे और कार्य में सफलता भी मिलेगी. बिगड़े कार्य सुधारने के लिए जब भी किसी कार्य के लिए घर से बाहर निकलें अपनी मुट्ठी में 3 छोटी इलायची लें और श्री श्री बोलकर इसे खा लें. जिस काम के लिए आप जा रहे हैं, वह अवश्य पूरा होगा. Image – Canva
02

काली मिर्च के उपाय धन लाभ के लिए – 5 काली मिर्च के दाने लें और उन्हें अपने ऊपर से 7 बार घुमाकर किसी चौराहे पर चार दाने रख दें और पांचवा दाना आसमान की तरफ उछाल दें. इस उपाय को करने के बाद पीछे मुड़ कर ना देखें. धन लाभ होगा. शनि के कुप्रभाव से बचाव के लिए – यदि आप शनि के कुप्रभाव को झेल रहा हैं, उनके लिए काली मिर्च खाना लाभकारी हो सकता है. शनि दोष से मुक्ति के लिए काले कपड़े में काली मिर्च और ₹11 बांधकर किसी जरूरतमंद को दान करें. Image – Canva
03

हल्दी के उपाय रुके काम पूरे करने के लिए – ज्योतिष शास्त्र में हल्दी का संबंध देव गुरु बृहस्पति के साथ माना गया है. उन्हें प्रसन्न करने के लिए गुरुवार के दिन पीली रंग की वस्तुएं जैसे चने की दाल, पीले वस्त्र, बेसन के लड्डू और खास तौर पर हल्दी किसी योग्य ब्राह्मण को दान करना चाहिए. मान्यताओं के अनुसार, ऐसा करने से व्यक्ति के रुके हुए कार्य पूरे होते हैं. Image – Canva
04

लाल मिर्च के उपाय नजर दोष से मुक्ति के लिए – यदि घर में किसी को बुरी नजर लग गई है, तो 7 लाल मिर्च मुट्ठी में लेकर 7 बार सीधे क्रम में और 7 बार उल्टे क्रम में उस व्यक्ति के सिर से उतार दें. फिर सातों मिर्च को आग में डाल दें. इससे किसी भी प्रकार का नजर दोष दूर हो जाता है. Image – Canva
05

लौंग के उपाय घर में सुख-शांति के लिए – घर में लगातार तनावपूर्म माहौल बना रहता है तो ऐसे में अपने घर में प्रतिदिन कपूर के साथ लौंग जलाएं और इसके धुंए को पूरे घर में दिखाएं. ऐसा करने से पारिवारिक क्लेश से मुक्ति मिलती है और घर के सदस्यों के बीच प्रेम भाव बढ़ता है. साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है. Image – Canva