Home Life Style किचन को देना चाहते हैं डिफरेंट लुक? 5 आसान टिप्स करें फॉलो, देखने वाला हर कोई करेगा तारीफ

किचन को देना चाहते हैं डिफरेंट लुक? 5 आसान टिप्स करें फॉलो, देखने वाला हर कोई करेगा तारीफ

0
किचन को देना चाहते हैं डिफरेंट लुक? 5 आसान टिप्स करें फॉलो, देखने वाला हर कोई करेगा तारीफ

[ad_1]

हाइलाइट्स

किचन पूरे परिवार को एक साथ जोड़े रखने का काम करता है.
सेहत को पौष्टिक आहार भी घर की रसोई से ही मिलते हैं.
आर्टिफिशियल प्लांट्स लगाने से बढ़ जाएगी किचन की सुंदरता.

How to decorate kitchen: हर भारतीय गृहणी की ख्वाहिश होती है कि उसका किचन सबसे खूबसूरत दिखे. इसके लिए वो पूरे प्रयास से जुटती भी हैं. दरअसल, उनका ऐसा करना लाजमी भी है क्योंकि वो ज्यादा से ज्यादा समय किचन में ही गुजारती हैं. पूरे दिन घर के सदस्यों के खाने का इंतजाम करती रहती हैं. बता दें कि. किचन ही वह स्थान है जो पूरे परिवार को एक साथ जोड़े रखने का काम करता है. सेहत को पौष्टिक आहार भी यहीं से मिलते हैं. अब जिसमें इतनी सारी अच्छाइयां हों, उसकी साफ-सफाई और सजावट का तो ध्यान रखना ही होगा. इसके लिए जरूरी नहीं कि आपके पास बहुत अधिक पैसे हो तभी बेहतर सजावट हो सकती है. आइए आज हम बताते हैं आपको कुछ आसान तरीके, जिनकी मदद से आप कम खर्च में अपने किचन को नया लुक दे सकेंगे.

किचन सजाने के 5 आसान तरीके

आर्टिफिशियल प्लांट रखें: घर के कमरों की तरह किचन की सजावट बेहद जरूरी होती है. हालांकि कई लोग ऐसा करते भी हैं. बता दें कि, यदि आप अपने किचन को सुंदर और आकर्षक बनाना चाहते हैं तो आर्टिफिशियल प्लांट को रख सकते हैं. ऐसा करने से आपका किचन तो सुंदर लगेगा ही, साथ ही पॉजिटिव एनर्जी भी बढ़ेगी.

फ्लोर पेंटिंग करें: ज्यादातर लोग कमरों की तो सुंदर फ्लोर पेंटिंग कर लेते हैं, लेकिन किचन की छोड़ देते हैं. इससे किचन बेरंग नजर आने लगता है. बता दें कि यदि आप किचन को खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो फ्लोर पेंटिंग जरूर करें. इसको आप स्वयं भी कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको मार्केट से टेप और रंग लाने की जरूरत होगी. ऐसा करने से आपका किचन शीशे की तरह चमक उठेगा.

आधुनिक लुक दें: घर के कमरों की तरह किचन को भी रंगों से सजा सकते हैं. यदि आप किचन को आधुनिक लुक देना चाहते हैं तो छत को मनमुताबिक रंग दें. ऐसा करने से आपका किचन एकदम खिल उठेगा. इसके अलावा यदि आप चाहें तो स्‍मार्ट ओवन टोस्टर ग्रिल भी लगवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:  Tips and trick: बाथरूम की टाइल्स हो गईं हैं गंदी, 3 चीजों के मिश्रण का करें इस्तेमाल, चमक उठेगा शीशे की तरह

काउंटर टॉप लगाएं: किसी भी किचन में काउंटर टॉप बेहत जरूरी होता है. इसके होने से किचन की चीजें बिखरी नजर नहीं आती हैं. ऐसे में यदि आप किचन की सजावट करना चाहते हैं तो काउंटर टॉप लगवाएं. ऐसा करने से आपके किचन एक अलग लुक मिलेगा. इसके अलावा कई सारी चीजें स्टोर करने में आसानी होगी.

ये भी पढ़ें:  आपके बच्चे में भी है सुबह उठकर चाय पीने की आदत? आज से ही छुड़ाएं, वरना ग्रोथ पर पड़ सकता है बुरा असर

कलर लाइट्स लगाएं: किचन को आकर्षक बनाने के लिए कलर लाइट्स का भी चयन कर सकते हैं. इसके चलते आपका किचन रंगीन लाइटों से जग उठेगा. इसके अलावा, यदि आप चाहें तो पॉट स्‍टैंड का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करने से आपका किचन सुंदर दिखने लगेगा. इसको देखने के बाद इसकी हर कोई तरीफ करेगा.

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks

[ad_2]

Source link