Home Life Style किडनी स्टोन निकालने में रामबाण है बीयर? डॉक्टर ने बताई हैरान करने वाली बात, पथरी के मरीज जरूर जानें

किडनी स्टोन निकालने में रामबाण है बीयर? डॉक्टर ने बताई हैरान करने वाली बात, पथरी के मरीज जरूर जानें

0
किडनी स्टोन निकालने में रामबाण है बीयर? डॉक्टर ने बताई हैरान करने वाली बात, पथरी के मरीज जरूर जानें

[ad_1]

Last Updated:

How Beer Flush Out Kidney Stone: किडनी स्टोन के इलाज के लिए बीयर पीना गलत है. हेल्थ एक्सपर्ट कभी भी किडनी स्टोन से निजात पाने के लिए बीयर पीने की सलाह नहीं देते हैं. बीयर पीने से किडनी पर दबाव बढ़ सकता है और सू…और पढ़ें

किडनी स्टोन निकालने में रामबाण है बीयर? डॉक्टर ने बताई हैरान करने वाली बात

डॉक्टर की मानें तो लोगों को किडनी स्टोन के लिए बीयर नहीं पीनी चाहिए.

हाइलाइट्स

  • बीयर पीने से किडनी स्टोन बाहर नहीं निकलता है.
  • किडनी स्टोन के इलाज के लिए डॉक्टर की सलाह लें.
  • किडनी स्टोन से बचाव के लिए भरपूर पानी पीना चाहिए.

Does Beer Flush Out Kidney Stone: किडनी स्टोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बड़ी संख्या में युवाओं की किडनी में पथरी बन रही है. जब यूरिन में मौजूद मिनरल्स और साल्ट एक-दूसरे से मिलकर क्रिस्टल बना लेते हैं और शरीर से बाहर नहीं निकल पाते, तो धीरे-धीरे स्टोन बनने लगता है. समय के साथ स्टोन का साइज बड़ा होने लगता है. किडनी में यह स्टोन दर्द, जलन और पेशाब में रुकावट जैसी परेशानियां पैदा करता है. अगर स्टोन छोटा हो, तो वह पेशाब के जरिए नेचुरल रूप से बाहर निकल सकता है. हालांकि स्टोन का साइज 5mm से बड़ा हो, तो इसके पेशाब के जरिए बाहर निकलने की संभावना कम होती है.

कई लोगों का मानना है कि बीयर पीने से किडनी स्टोन बाहर निकल जाता है. कई लोग किडनी स्टोन से छुटकारा पाने के लिए खूब बीयर पीते हैं. दरअसल बीयर एक ड्यूरेटिक ड्रिंक है, जिसे पीने के बाद पेशाब का प्रेशर खूब बनता है. यही कारण है कि कुछ लोग मानते हैं कि इससे स्टोन बाहर निकल सकता है. सोशल मीडिया के जमाने में बीयर को किडनी स्टोन के लिए रामबाण माना जाने लगा है. कई लोग तो किडनी स्टोन की खबर मिलते ही बीयर पीना शुरू कर देते हैं, लेकिन यह आदत खतरनाक हो सकती है.

नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के वाइस चेयरमैन डॉ. अमरेंद्र पाठक ने News18 को बताया कि बीयर पीने से किडनी स्टोन बाहर नहीं निकलता है. लोगों को कभी भी किडनी स्टोन से छुटकारा पाने के लिए बीयर नहीं पीनी चाहिए. बीयर पीने से पेशाब तो ज्यादा बनता है, लेकिन इससे स्टोन बाहर निकलेगा, यह वैज्ञानिक रूप से कभी साबित नहीं हुआ है. अगर किडनी में स्टोन किसी नली को ब्लॉक कर रहा हो और बीयर पीने से जबरदस्ती पेशाब बनने लगे, तो किडनी पर दबाव बढ़ जाता है और सूजन भी आ सकती है. यह स्थिति खतरनाक हो सकती है.

डॉ. पाठक बताते हैं कि बीयर में अल्कोहल होता है, जो शरीर के लिए नुकसानदायक होता है. यह सिर्फ स्टोन पर असर नहीं करता बल्कि बीयर की लत लगने का खतरा भी बढ़ा देता है. एल्कोहल का लंबे समय तक सेवन करने से लिवर, ब्रेन और अन्य अंगों पर भी बुरा असर पड़ सकता है. इसलिए किडनी स्टोन के इलाज के लिए बीयर को उपाय मानना बिल्कुल गलत है. किडनी स्टोन से बचाव और इलाज के लिए सबसे जरूरी है भरपूर मात्रा में पानी पीना. डॉक्टरों की मानें तो गर्मियों में हर व्यक्ति को 3-4 लीटर पानी रोज पीना चाहिए. इससे शरीर हाइड्रेट रहता है और यूरिन पतला होता है, जिससे खनिज बाहर निकल जाते हैं और स्टोन बनने का खतरा कम होता है.

एक्सपर्ट की मानें तो लोगों को किडनी स्टोन की समस्या हो, तो हाई प्रोटीन और कैल्शियम से भरपूर डाइट से बचना चाहिए. इसके अलावा ज्यादा मात्रा में नमक और मीट का सेवन भी नहीं करना चाहिए. अगर किसी व्यक्ति को बार-बार पेशाब में जलन, दर्द या रुकावट महसूस हो रही है, या यूरिक एसिड का स्तर बढ़ गया है, तो तुरंत यूरोलॉजिस्ट से मिलना चाहिए. कई बार किडनी स्टोन का समय रहते इलाज न होने पर यह बढ़ सकता है और सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है. गलत धारणाओं पर भरोसा करने की बजाय डॉक्टर की सलाह लेना ही सबसे बेहतर और सुरक्षित उपाय है.

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homelifestyle

किडनी स्टोन निकालने में रामबाण है बीयर? डॉक्टर ने बताई हैरान करने वाली बात

[ad_2]

Source link