हाइलाइट्स
किडनी में समस्या की वजह से पैरों में सूजन होने लगती है.
किडनी की समस्या होने पर एनीमिया की समस्या हो जाती है.
Signs Of Kidney Disease: किडनी हमारे शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक है. यह ब्लड में मौजूद टॉक्सिक चीजों को फिल्टर करने का काम करती है. जब हम खाना खाते हैं तो इनमें मौजूद यूरिया, क्रिएटिनिन, एसिड आदि टॉक्सिक चीजें ब्लेडर में जाती हैं और फिल्टर होकर यूरिन के रूप में बाहर निकल जाती हैं. लेकिन जब इस काम को किडनी बेहतर तरीके से नहीं कर पाती है तो शरीर में कई तरह की समस्याएं शुरू होने लगती हैं. आइए जानते हैं कि किडनी खराब होने के लक्षण को किन संकेतों के माध्यम से पहचाना जा सकता है.
किडनी खराब होने के ये हैं संकेत
पैर का फूलना
ईटदिसनॉटदैट के मुताबिक, किडनी में समस्या की वजह से पैरों में सूजन आने लगती है. दरअसल, जब किडनी बेहतर तरीके से काम नहीं करती है तो टिश्यू में फ्लूइड्स अधिक मात्रा में जमा होने लगते हैं. इसकी वजह से भी पैरों में सूजन नजर आने लगते हैं. इसके अलावा, शरीर में एलेक्ट्रोलाइट के इंबैलेंस की वजह से सोडियम, पोटैशियम की समस्या शुरू हो जाती है और पैर फूलने लगते हैं.
ये भी पढ़ें: आपके फेफड़ों का दुश्मन साबित हो सकता है विंटर स्मॉग, ऐसे रखें खुद को हेल्दी
थकान और कमजोरी
किडनी में खराबी आने पर एनीमिया की समस्या हो जाती है. इससे टीश्यू तक ऑक्सीजन बेहतर तरीके से सप्लाई करने के लिए रेड ब्लड सेल्स की कमी होने लगती है. जिस वजह से शरीर में कमजोरी, थकान आदि महसूस होने लगते हैं. दरअसल, किडनी कुछ ऐसे हार्मोन्स को भी रिलीज करती है जिसकी वजह से रेड ब्लड सेल्स का प्रोडक्शन बढ़ जाता है.
ये भी पढ़ें: Fingertip Peeling: फिंगरटिप पीलिंग के क्या हैं कारण, जानिए इसके होम रेमेडीज
यूरिन का कम उत्पादन
किडनी की समस्या होने पर यूरिन का उत्पादन प्रभावित होता है और पहले की तुलना में कम टॉयलेट लगती है. दरअसल, किडनी ही ब्लड को फिल्टर करता है और इससे निकलने वाले वेस्ट को यूरिन बनाकर बाहर निकालती है. लेकिन जब ऐसा नहीं हो पाता तो यूरिन का प्रोडक्शन भी कम हो जाता है. इसकी वजह से यूरिन का रंग भी गहरा हो जाता है.
भूख की कमी और पाचन मे दिक्कत
अगर आपको भूख नहीं लग रही और बार बार उल्टी जैसा महसूस होता है तो ये किडनी में खराबी की वजह हो सकती है. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आप तुरंत किडनी टेस्ट कराएं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Kidney disease, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 22:49 IST