
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
boAt ने मार्केट में अपनी नई स्मार्टवॉच Wanderer Smart Kids को लॉन्च किया है। बच्चों के लिए खासतौर से डिजाइन की गई इस वॉच में कई जबर्दस्त फीचर दिए गए है। इसमें कंपनी बिल्ट-इन कैमरा और जीपीएस दे रही है। इसके अलावा इस वॉच में इमर्जेंसी के लिए SOS बटन भी दिया गया है। वॉच की कीमत 5 हजार रुपये है। इसे आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं। तो आइए डीटेल में जानते हैं कि कंपनी इस वॉच में क्या कुछ खास ऑफर कर रही है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 1.4 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। स्क्वेयर डायल वाली इस वॉच का डिजाइन काफी रगेड है। यह IP 68 रेटिंग के साथ आता है। वॉच में वीडियो कॉलिंग और फोटो क्लिक करने के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें इन-बिल्ट 4G सिम भी मौजूद है ताकि बच्चे हमेशा घर वालों से कनेक्टेड रहें।
वॉच में कंपनी जीपीएस कनेक्टिविटी भी ऑफर कर रही है। यह यूजर्स की रियल टाइम लोकेशन को बताती है। इसके अलावा इसमें इमर्जेंसी के लिए SOS बटन भी दिया गया है। यह वॉच 650mAh की बैटरी से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह वॉच सिंगल चार्ज पर दो दिन चल जाती है। वॉच में बच्चों के लिए स्टेप ट्रैकर, फाइंड माई वॉच और मल्टी-पर्पज अलार्म भी दिया गया है।
मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए तगड़े प्लान, अनलिमिटेड 5G डेटा का मजा
इसमें क्लास के दौरान वॉच के यूज को बंद करने वाला फीचर भी मौजूद है। साथ इस किड्स सेंट्रिक वॉच में वॉइस मॉनिटरिंग, अनजान नंबर से आनी वाली कॉल्स को ब्लॉक करने का भी फीचर दिया गया है। इस वॉच के जरिए यूजर टेक्स्ट मेसेज भी भेज सकते हैं।
[ad_2]
Source link