Facial Gap: हर कोई अपनी स्किन के डीप क्लीन के लिए फेशियल का सहारा लेता है. सैलून में इसके लिए 400-500 रुपए आसानी से खर्च हो जाते हैं. लेकिन आपको पता है कि इसे कराने के लिए कितने दिन का गैप रखना चाहिए? या इसे सैलून में कराना सही है या गलत? क्या फेशियल से आप अपनी स्किन को क्लिन करने के बजाय और खराब कर रहे हैं. आइए जानते हैं, हर एक प्रश्न का जवाब…
फेशियल के बारे में बात करते हुए त्वचा क्लिनिक की स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. राज वर्मा कई अहम बात की है…
– डॉ. राज वर्मा ने बताया कि महिलाओं को फेशियल कराने के लिए बार-बार सैलून नहीं किसी अच्छे डर्मेटोलॉजिस्ट के पास जाने की जरूरत है. ऐसा इसलिए क्योंकि सैलून में केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल होता है. सैलून में दिखाया जाता है कि यह ब्रांड की चीज है, लेकिन डिब्बे में केमिकल ही होता है. डर्मेटोलॉजिस्ट आपकी स्किन के अनुसार मेडिकेटेड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं.
– डर्मेटोलॉजिस्ट मेडिकेटेड प्रोडक्ट से फेशियल करते हैं, जिससे स्किन चमकदार और हेल्दी होती है. डर्मेटोलॉजिस्ट ज्यादातर स्किन के लिए जर्मन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं.
– सैलून में अगर हम महीने में 3-4 बार फेशियल कराते हैं, तो स्किन पर पिगमेंटेशन आने लगती है. इसके अलावा आपकी स्किन टोन क्लिन होने के बजाय और फीकी होने लगती है.
-किसी भी बेहतर फेशियल का टाइम ड्यूरेशन एक से डेढ़ घंटे का होता है. इसमें मशीन का इस्तेमाल भी होता है, जिससे ब्लैक और व्हाइट हेड्स को साफ किया जाता है. फेशियल के बाद स्किन को हाइड्रेड करने के लिए के लिए कई मेडिकेटेड प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है. सैलून में आपको इतनी सर्विस नहीं मिलती हैं.
-अगर आप फेशियल सैलून से लेती हैं, तो 2 महीने का गैप रखें. अगर आप डर्मेटोलॉजिस्ट से फेशियल करा रही हैं तो 1 महीने का गैप काफी है.
इसके अलावा डॉ. राज वर्मा ने स्किन को ग्लो रखने के लिए कुछ टिप्स दी हैं. उन्होंने बताया कि “सुबह अपना फेस फेशवॉश से जरूर धोएं, मॉइस्चराइजर लगाएं इसके बाद घर से बाहर निकलते समय जरूर सन सक्रीन का इस्तेमाल करें. इसी तरह से रात में भी आप अपना फेस वॉश जरूर करें और अच्छे से मॉइस्चराइजर लगाएं.”
.
Tags: Beauty parlor, Beauty Tips, Lifestyle, Skin care, Tips for glowing skin
FIRST PUBLISHED : February 23, 2024, 16:43 IST