Home National किम जोंग उन जैसा… वजन घटाने पर राहुल गांधी से मिलाने वाली बात पर भड़के हिमंत बिस्वा सरमा

किम जोंग उन जैसा… वजन घटाने पर राहुल गांधी से मिलाने वाली बात पर भड़के हिमंत बिस्वा सरमा

0
किम जोंग उन जैसा… वजन घटाने पर राहुल गांधी से मिलाने वाली बात पर भड़के हिमंत बिस्वा सरमा

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी ने अपनी ही पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सांसद राहुल गांधी से मुलाकात के लिए उनके सामने ’10 किलो वजन’ कम करने की शर्त रखी गई थी। अब इसपर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राहुल की तुलना उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन से की है।

सीएम सरमा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से ऐसी बेकार की मांगें सिर्फ एक ही आदमी कर सकता है कि उन्हें अच्छा फोटोजैनिक लगना चाहिए। वह है उत्तर कोरिया पर शासन करने वाला।’

जीशान ने लगाए ये आरोप

हाल ही में कांग्रेस ने जीशान को मुंबई युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटा दिया। इसके बाद गुरुवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैं नांदेड़ में चल रहा था, जब एक राहुल गांधी का करीबी एक व्यक्ति मेरे पास आया और कहा कि पहले चल 10 किलो कम कर फिर तुझे राहुल जी से मिलवाऊंगा।’

उन्होंने कहा, ‘मैं आपका विधायक हूं, मुंबई युवा कांग्रेस का प्रमुख हूं और आप मेरी बॉडी शेमिंग कर रहे हैं?’ इस दौरान उन्होंने संकेत दे दिए हैं कि वह कांग्रेस छोड़ सकते हैं। हाल ही में उनके पिता और महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ने भी कांग्रेस को अलविदा कह दिया था। वह डिप्टी सीएम अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे।

जीशान ने कहा, ‘बीते सप्ताह तक, मैंने सभी से कहा कि मैं कांग्रेस में ही रहूंगा। लेकिन अब मैं पुख्ता तौर पर यह बात नहीं कह सकता, क्योंकि पार्टी अल्पसंख्यकों की सेवा करने में असफल रही है। ऐसे में अल्पसंख्यकों को भी अपने विकल्प खुले रखने चाहिए।’

जीशान के आरोप हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी ‘पूरी आजादी से अपनी जम्मेदारी नहीं निभा पाते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मल्लिकार्जुन खरगे बहुत वरिष्ठ नेता हैं, लेकिन उनके हाथ भी बंधे हुए हैं। राहुल गांधी अपना काम कर रहे हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि उनके आसपास काम करने वालों ने कांग्रेस को खत्म करने के लिए दूसरे दलों से सुपारी ले रखी है।’

[ad_2]

Source link