ऐप पर पढ़ें
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं। इसी बीच ब्राइड टू बी एक्ट्रेस वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुकी हैं। इस दौरान कियारा के साथ डिजाइनर मनीष मल्होत्रा नजर आए। जिसके बाद से कियारा के ब्राइडल लुक को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। फैंस कियारा के लुक को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। कुछ तो उन्हें कमेंट्स में सला तक दे चुके है कि उन्हे किन रंगों का लहंगा पहनना चाहिए।
व्हाइट आउटफिट के ऊपर पिंक शॉल में हुई स्पॉट
मुंबई से जैसलमेर के लिए रवाना हुईं एक्ट्रेस को व्हाइट आउटफिट के ऊपर पिंक शॉल ओढ़े देखा गया था। इस दौरान कियारा आडवाणी ने अपने बालों को खुला रखा था और हाई हील्स में वह कमाल की लग रही थीं। उनके लुक पर फैन ने लिखा ग्लोइंग स्किन कमाल लग रही है।
इस रंग के लहंगे को ना पहनने की दी सलाह…
बीते महीनों में बॉलीवुड जगत में हुई शादियों में अधिकतर दुल्हनों को पेस्टल रंग के लहंगे में देखा गया था। ऐसे में कियारा के ब्राइडल लुक को लेकर फैंस उनसे कह चुके हैं कि वह पेस्टल रंग को बिल्कुल ना चुनें। कुछ फैंस का कहना है कि कियारा को ब्राइट रंगों को पहनना चाहिए।
रिपोर्ट्स से फैंस हो जाएंगे खुश!
रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा आडवाणी शादी में हल्के रंगों का नहीं बल्कि पारंपरिक लाल रंग के लहंगे को कैरी करने वाली हैं। एक्ट्रेस के लहंगे को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है।
यह भी पढ़ें: छोटी सी रिवीलिंग चोली में कियारा आडवाणी का दिखा ऐसा अवतार, लोगों की अटक गई नजरें