Friday, April 18, 2025
Google search engine
HomeNationalकिसान ने खेत में दबाई थी हेरोइन, BSF ने खोज न‍िकाली, 150...

किसान ने खेत में दबाई थी हेरोइन, BSF ने खोज न‍िकाली, 150 करोड़ की ड्रग बरामद


हाइलाइट्स

पंजाब बॉर्डर पर पिछले 10 दिनों से ड्रोन से हेरोइन भेजने का सिलसिला जारी
BSF-पंजाब पुलिस ने ड्रोन से गिराई करीब 30 किलोग्राम हेरोइन बरामद की
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ड्रग्‍स की कीमत 150 करोड़ रुपये आंकी गई

एस. सिंह

चंडीगढ़. सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने अमृतसर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border) के पास एक खेत में गाड़े गए नशीले पदार्थों के दो पैकेट जब्त किए हैं. इसके अलावा इसी सेक्टर में बीएसएफ ने एक टूटा हुआ ड्रोन (Drone) भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि बीएसएफ के अधिकारियों ने सूचना के आधार पर एक किसान को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. जिसके बाद किसान की निशानदेही पर बीएफएफ ने खेतों में गाड़े गए हेरोइन के दो पैकट बरामद किए हैं.

बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि 11 जून को विशेष सूचना के आधार पर भरोपाल गांव (Bharopal Village) से एक संदिग्ध किसान को हिरासत में लिया गया था. उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने पंजाब पुलिस (Punjab Police) में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पूछताछ करने पर किसान ने बताया कि उसने गांव के पास सीमा पर लगी बाड़ के आगे नशीले पदार्थ की खेप छिपाई गई है. उस जगह की पहचान करने के बाद जमीन की खुदाई करवाई गई जहां से नशीले पदार्थों के दो पैकेट बरामद किए गए.

BSF: कौन हैं केरल कैडर के IPS अधिकारी नितिन अग्रवाल, जिन्हें मिली बीएसएफ DG पद की कमान?

बीएसएफ ने आज सोमवार तड़के अमृतसर जिले के सैदपुर कलां गांव (Saidpur Kalan Village) के बाहरी इलाके में एक विशेष सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया. सुबह करीब 7.20 बजे गांव के गुरुद्वारे के पास टूटी हालत में एक ड्रोन मिला है. यह ड्रोन डीजेआई मैट्रिक्स 300 आरटीके सीरीज क्वाडकॉप्टर है. ड्रोन बरामद करने के बाद से पूरे इलाके में बीएसएफ का सर्च अभियान जारी है. बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान में रविवार को भी तरनतारन सेक्टर के राजोके गांव के पास से एक टूटा हुआ ड्रोन बरामद किया था.

गौरतलब है कि पंजाब बॉर्डर पर पिछले 10 दिनों से ड्रोन के जरिए हेरोइन की खेप को भेजने का सिलसिला लगातार जारी है. दस दिनों में बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने ड्रोन से गिराई गई लगभग 30 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 150 करोड़ रुपये कीमत बताई जा रही है.

Tags: BSF, Drugs in punjab, Punjab news, Punjab Police



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments