नई दिल्ली:
Farmers Protest: एमएसपी समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों के साथ सरकार ने रविवार को चौथे दौर की वार्ता की. देर रात तक चली इस बातचीत में केंद्र सरकार ने किसानों के सामने चार फसलों की एमएसपी पर पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट करने की बात कही. चंडीगढ़ में वार्ता समाप्त होने के बाद केंद्रीय मंत्री पीषूय गोयल ने कहा कि सरकार ने सहकारी समितियों एनसीसीएफ और नाफेड को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर दालें खरीदने के लिए पांच साल का समझौता करने का प्रस्ताव रखा है.
केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि इसके साथ ही भारतीय कपास निगम (सीसीआई) ने भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कपास की फसल खरीदने के लिए किसानों के साथ पांच साल का समझौता करने का प्रस्ताव दिया गया है. गोयल ने कहा कि किसान नेता सरकार के प्रस्तावों पर अपने निर्णय के बारे में सोमवार तक जानकारी देंगे.
#WATCH | Chandigarh: Union Minister Piyush Goyal says, “The farmers’ union will tell us their decision by morning. We will also have discussions with NCCF and NAFED after returning to Delhi…” pic.twitter.com/rSzqom0bMq
— ANI (@ANI) February 18, 2024