नई दिल्ली. चुनाव आयोग द्वारा आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय दर्जा मिलने के बाद पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कार्यकर्ताओं और आम जनता का धन्यवाद दिया. उन्होंने चुनाव आयोग के फैसले को किसी चमत्कार से कम नहीं बताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘इतने कम में राष्ट्रीय पार्टी? ये किसी चमत्कार से कम नहीं. सबको बहुत-बहुत बधाई. देश के करोड़ों लोगों ने हमें यहां तक पहुंचाया. लोगों को हमसे बहुत उम्मीद है.’
सौरभ भारद्वाज ने भी ट्वीट कर दी बधाई
इसके अलावा उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘आज लोगों ने हमें ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है. हे प्रभु, हमें आशीर्वाद दो कि हम ये जिम्मेदारी अच्छी से पूरी करें. वहीं आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘ये हमारे लिए बड़ी बात है कि एक छोटी सी पार्टी को राष्ट्रीय दल होने का दर्जा मिला है. ईश्वर हम सबको और हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को शक्ति दें कि वो इस पार्टी को और आगे ले जा सके और इस पार्टी के साथ पूरे देश को आगे ले जा सके.’ वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय दल का दर्जा मिलने के बाद सोमवार को पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल तथा कार्यकर्ताओं को बधाई दी.
यह भी पढ़ेंः AAP बना राष्ट्रीय दल, चुनाव आयोग ने दी मान्यता; NCP, CPI और TMC नहीं रहे नेशनल पार्टी
चुनाव आयोग ने इन पार्टियों से वापस लिया राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा
निर्वाचन आयोग ने सोमवार को आप को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया तथा तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) का राष्ट्रीय दल का दर्जा वापस ले लिया. मान ने ट्वीट किया, ‘कमाल कमाल…‘आप’ टीम के कप्तान अरविंद केजरीवाल जी के सपनों को बधाई…करोड़ों टीम सदस्यों को बधाई…मेहनत रंग लाई…‘आप’ की क्रांति का चश्मदीद गवाह…भगवंत मान.’
NCP ने कहा- चुनाव आयोग के आदेश पढ़ने के बाद ही देंगे आधिकारिक प्रतिक्रिया
वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने सोमवार को कहा कि वह निर्वाचन आयोग द्वारा शरद पवार की अगुवाई वाली पार्टी से ‘‘राष्ट्रीय दल’’ का दर्जा वापस लिए जाने पर लिखित में आदेश मिलने के बाद प्रतिक्रिया देगी. राकांपा के लोकसभा सदस्य सुनील तटकरे ने एक क्षेत्रीय समाचार चैनल से कहा, ‘पार्टी इस पर भारत निर्वाचन आयोग से आदेश मिलने का इंतजार कर रही है. हम आदेश पढ़ने के बाद अपनी आधिकारिक प्रतिक्रिया देंगे.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aam aadmi party, Arvind kejriwal
FIRST PUBLISHED : April 11, 2023, 07:33 IST