Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeWorld'किसी तरह की मदद नहीं...' निक्की हेली के निशाने पर फिर जिन्नालैंड,...

‘किसी तरह की मदद नहीं…’ निक्की हेली के निशाने पर फिर जिन्नालैंड, पाकिस्तान को बताया आतंक का घर


हाइलाइट्स

निक्की हेली ने एक बार फिर पाकिस्तान पर निशाना साधा है.
कहा-पाक में कम से कम एक दर्जन आतंकवादी संगठन मौजूद.
‘पाकिस्तान को किसी भी तरह की मदद नहीं मिलनी चाहिए.’

वॉशिंगटन. अमेरिका (America) के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल भारतीय-अमेरिकी निक्की हेली (Presidential candidate Nikki Haley) लगातार पाकिस्तान पर हमलावर हैं. उन्होंने एक बार फिर आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) पर निशाना साधा है. हेली ने कहा है कि पाकिस्तान में कम से कम एक दर्जन आतंकवादी संगठन मौजूद हैं और इस देश को अमेरिका से मदद नहीं मिलनी चाहिए.

साउथ कैरोलाइना की दो बार गवर्नर रह चुकीं 51 साल की हेली ने साल 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए पिछले महीने औपचारिक रूप से अपना प्रचार अभियान शुरू किया था. हेली ने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पाकिस्तान में कम से कम एक दर्जन आतंकवादी संगठन मौजूद हैं. उसे किसी तरह की मदद नहीं मिलनी चाहिए.’

पढ़ें- जो बाइडन अगले अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के लिए ‘काफी बुजुर्ग’, Poll में 68% वोटर्स ने माना, जानिए डेमोक्रेट्स की राय

इससे पहले पाकिस्तान के साथ चीन पर भी कर चुकी हैं हमला
पिछले कुछ दिनों से हेली लगातार अमेरिकी विदेश नीति पर बात करती रही हैं और उन्होंने जोर देकर कहा है कि अमेरिका को चीन व रूस के मित्र तथा सहयोगी देशों को कोई वित्तीय सहायता नहीं देनी चाहिए. इससे पहले, रविवार को ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ के लिए लिखे गए एक लेख में हेली ने कहा था कि सत्ता में आने के बाद वह अमेरिका से नफरत करने वाले बैड गाइज चीन और पाकिस्तान जैसे देशों के लिए वित्तीय मदद बंद कर देंगी.

रविवार को ‘फॉक्स न्यूज’ को दिए साक्षात्कार में उन्होंने अमेरिका के दो प्रतिद्वंद्वी देशों रूस और चीन के मित्र व सहयोगी देशों के लिए अमेरिकी मदद बंद करने की बात दोहराई थी. उन्होंने ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ में लिखे अपने लेख में कहा था कि अमेरिका ने पिछले साल विदेशी मदद पर 46 अरब अमेरिकी डॉलर खर्च किए. यह मदद चीन, पाकिस्तान और इराक जैसे देशों को गई. उन्होंने कहा था कि अमेरिकी लोगों को यह जानने का हक है कि यह पैसा कहां जा रहा है और कैसे खर्च हो रहा है. (भाषा इनपुट के साथ)

Tags: Nikki Haley, Pakistan, Terrorism



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments