
[ad_1]
नई दिल्ली. अमीर बनाना किसका सपना नहीं होता, हर कोई चाहता है वह अमीर हो ऐशोव आराम की जिंदगी जीए. अपने इस सपने को पूरा करने में वह व्यक्तिपूरी जिंदगी लगा देता है. लेकिन कई बार कहते हैं किस्मत कुछ ऐसा खेल खेलती है कि इंसान पलभर में करोड़पति बन जाता है. ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया के एक दंपत्ति के साथ हुआ. अब आप सोच रहे होंगे कि कैसे कोई 1 मिनट में करोड़पति बन सकता है. अमीर बनने का सीधा और शॉर्टकट उपाय है लॉटरी का टिकट. एक छोटा सा लॉटरी का टिकट किसी को भी रातों-रात अमीर बना सकता है. कब, कहां और कैसे किसी की भी किस्मत पलट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता.
लॉटरी टिकट के जैकपॉट विनर ने बताया कि वह पिछले 30 सालों से हर हफ्ते एक ही नंबर की लॉटरी की टिकट खरीदता आया है. लेकिन कभी उसके हाथ कोई जैकपॉट नहीं लगा. शख्स के मुताबिक, पिछले हफ्ते वह किसी कारणवश लॉटरी टिकट खरीदना भूल गया. इससे उसकी पत्नी नाराज हो गई. जिसके बाद शख्स ने उसे मनाने के लिए लॉटरी की दो टिकट खरीद ली. लेकिन दंपती को अंदाजा भी नहीं था कि उनकी तकदीर पलटने वाली है और वे एक झटके में करोड़पति बन जाएंगे.
16 करोड़ रुपये का लगा जैकपॉट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीते मंगलवार सुबह शख्स की पत्नी ने नंबर मिलाया और दोनों ही टिकट पर जैकपॉट जीत लिया. दंपत्ति ने कुल 2 मिलियन डॉलर (तकरीबन 16.48 करोड़ रुपये) जीते. शख्स ने बताया कि जब लॉटरी की पहली टिकट से उसे जैकपॉट लगा, तो उसे यकीन ही नहीं हुआ. उसकी वाइफ एक-एक कर नंबर काटती रही और फिर उसने लगभग 8.25 करोड़ रुपये जीत लिए. इसके बाद शख्स ने पत्नी को बताया कि उसने एक और टिकट लिया है. दूसरा नंबर चेक करने पर पता चला कि उन्होंने दोनों टिकट में उन्हें जैकपॉट लगा और कपल ने 16.4 करोड़ रुपये जीत लिए.
ऑस्ट्रेलिया घूमने का है प्लान
करोड़पति दंपत्ति का कहना है कि वो अपनी बेटी के लिए घर खरीदना चाहते हैं. वो अपने बच्चों और नाती-पोतों को सपोर्ट करना चाहते हैं और उनका फ़्यूचर सिक्योर करना चाहते हैं. इसके बाद दोनों का ऑस्ट्रेलिया घूमने का प्लान है. इसके अलावा अमेरिका के रहने वाले इडविन कास्त्रो (Edwin Castro) पर भगवान ऐसे मेहरबान हुए कि वे एक झटके में ही दुनिया के सबसे ज्यादा अमीरों की लिस्ट में आ गए. एक डिपार्टमेंटल स्टोर से खरीदी गई लॉटरी के एक टिकट ने कास्त्रो को 2 अरब डॉलर यानी 16 हजार करोड़ रुपये रुपये दिलाए हैं. यह दुनिया की सबसे बड़ी लाटरी (Biggest Jackpot In World) है, जिसे कास्त्रो ने जीता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Kerala Lottery Result, Lottery, Lottery Results
FIRST PUBLISHED : March 15, 2023, 15:50 IST
[ad_2]
Source link