
[ad_1]
सुबह उठते ही फोन चेक करने के बाद अपनों को गुड मॉर्निंग विश करते हैं। तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहद मजेदार और इंस्पिरेशनल मैसेज। इन मैसेज को पढ़कर किसी का भी उत्साह बढ़ जाएगा। यहां देखिए गुड मॉर्निंग विश।
अच्छा सोचिए, अच्छा बोलिए और अच्छा कीजिए।
क्योंकि सब आपके पास लौटकर आता है।
गुड मॉर्निंग
पैसों से मिली खुशी कुछ समय के लिए रहती है,
लेकिन अपनों से मिली खुशी,
जीवन भर साथ रहती है
गुड मॉर्निंग
अगर आप भी दूसरों से इज्जत पाना चाहते हैं तो,
सर्वप्रथम दूसरो को इज्जत देना सीखिए।
गुड मॉर्निंग किस्मत भी तभी
हर दिन अच्छा नहीं हो सकता,
लेकिन हर एक दिन में कुछ ना कुछ अच्छा जरुर होता है।
गुड मॉर्निंग
किस्मत भी तभी साथ देती हैं
जब आप खुद मेहनत की ओर कदम बढ़ाते है।
गुड मॉर्निंग
Good Morning: सुबह को खास बना देंगे ये गुड मॉर्निंग मैसेज, फैमिली ग्रुप में भेजने के लिए हैं बेस्ट
जिंदगी के इम्तिहानो से डरो नहीं, क्योंकि इन्हीं इम्तिहानो को पास कर के आप,
एक बेहतर जिंदगी प्राप्त करेंगे।
गुड मॉर्निंग
वक्त का काम तो गुजर जाना है,
बुरा है तो सब्र करो अच्छा है तो शुक्र करो।
गुड मॉर्निंग
जिन रिश्तो में शक की मात्रा ज्यादा होने लग जाती है,
उन रिश्तों में दूरी अपने आप बन जाती है।
गुड मॉर्निंग
लोगों की बातों को दिल से लगाने से बेहतर है की आप उसे
एक कान से सुने और दूसरे कान से बाहर निकाल दे।
गुड मॉर्निंग
[ad_2]
Source link