Home National किस थीम पर आधारित होगा महाकुंभ 2025? सेलेक्ट होने 70 विकल्प पहुंचे, जल्द जारी होगा लोगो

किस थीम पर आधारित होगा महाकुंभ 2025? सेलेक्ट होने 70 विकल्प पहुंचे, जल्द जारी होगा लोगो

0
किस थीम पर आधारित होगा महाकुंभ 2025? सेलेक्ट होने 70 विकल्प पहुंचे, जल्द जारी होगा लोगो

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज में दिव्य और भव्य कुम्भ के बाद अब महाकुम्भ को विशेष पहचान देने के लिए नई थीम तैयार हो रही है। महाकुम्भ के महत्व को बयां करने वाली थीम पर विचार चल रहा है। अफसरों का कहना है कि जल्द ही नई थीम और नया लोगो तैयार होगा, जिसे बड़े कार्यक्रम में जारी किया जाएगा। थीम महाकुम्भ का सबसे महत्वपूर्ण विषय है। इसे लेकर शासन और मेला प्राधिकरण से जुड़े सभी विभाग इस पर काम कर रहे हैं। इसी थीम को लेकर प्रचारक विदेश जाएंगे और महाकुम्भ 2025 के लिए मेहमानों को न्योता देंगे। 

अफसरों का कहना है कि इस वक्त 70 अलग-अलग थीम बनाई गई है। जिसमें दिव्य और भव्य के साथ ही सुरक्षित कुम्भ, वसुधैव कुटुंबकम जैसी कई थीम शामिल हैं। इस पर शासन स्तर पर मुहर लगेगी। इसे तैयार करने के लिए विशेषज्ञों की टीम पिछले एक साल से काम कर रही है। साथ ही महाकुम्भ के लोगो पर भी विचार चल रहा है। कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद का कहना है कि जल्द ही थीम व लोगो भी जारी होगा।

अयोध्या में रामलला दर्शनार्थियों को रामकोट की परिक्रमा का भी मिलेगा पुण्य, जानें कब होगी

होगा शहर का कायाकल्प

मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ के निर्देश पर राज्य सरकार प्रमुख तीर्थस्थलों में मूलभूत सुविधाओं के विकास और विस्तार के कार्य में जुटी हुई है। इसी कड़ी में अब प्रयागराज के द्वादश माधव मंदिरों का भी कायाकल्प कराने का फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर यूपी पर्यटन विभाग प्रयागराज के सभी माधव मंदिरों के विकास को लेकर पूरा रोड मैप तैयार कर चुका है। हाल ही में पर्यटन विभाग की ओर से इसका प्रेजेंटेशन मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद सीएम ने आगामी महाकुंभ से पहले द्वादश माधव मंदिरों के कायाकल्प के लिए विभाग को निर्देशित किया है।

इन सुविधाओं का किया जाएगा विकास

मंदिरों में भव्य मुख्य द्वार निर्मित किए जाएंगे। साथ ही चाहरदीवारी निर्माण, सार्वजनिक शौचालय, पेयजल की व्यवस्था, शू रैक, इंटरलॉकिंग और लैंडस्केप, पाथवे, सड़क और फुटपाथ, बेंच, कूडादान, यात्री शेड, प्रकाश व्यवस्था लैंप और पार्किंग का इंतजाम होगी। पहले चरण में नौ माधव मंदिरों का कायाकल्प किया जाएगा। इसमें झूंसी स्थित संकष्टहर माधव और शंख माधव, द्रौपदी घाट स्थित बिंदु माधव, चौफटका स्थित अनंत माधव, चौक स्थित मनोहर माधव, बीकर गांव स्थित पद्म माधव, छिंवकी स्थित गदा माधव और अरैल स्थित आदिवेणी माधव तथा चक्र माधव मंदिरों को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया है।

[ad_2]

Source link