Home National कुंडली दिखाकर पूछा- कैसे मनाएं नाराज गर्लफ्रेंड? ज्योतिषी को बेहोश कर उड़ा ले गए घर का पूरा सामान  

कुंडली दिखाकर पूछा- कैसे मनाएं नाराज गर्लफ्रेंड? ज्योतिषी को बेहोश कर उड़ा ले गए घर का पूरा सामान  

0
कुंडली दिखाकर पूछा- कैसे मनाएं नाराज गर्लफ्रेंड? ज्योतिषी को बेहोश कर उड़ा ले गए घर का पूरा सामान  

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

 कानपुर में कुंडली दिखाने के बहाने आए दो शातिरों ने ज्योतिषाचार्य के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।  ज्योतिषाचार्य का आरोप है कि युवकों ने कुंडली दिखाकर गर्लफ्रेंड के नाराज होने की बात बताते हुए उसे मनाने का उपाय बताने को कहा। इस दौरान नशीला कोल्ड ड्रिक पिया दिया जिससे मैं बेहोश हो गया। दोनों घर का माल पार दिया।  पीड़ित ने गोविंद नगर थाने में दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

गोविंद नगर ब्लॉक 2 निवासी तरुण शर्मा ज्योतिषाचार्य हैं। घर पर ही वह ज्योतिष व पूजा पाठा का कार्य करते हैं। उनके अनुसार कुछ दिन पहले कार्यालय में दो लड़के कुण्डली दिखाने के बहाने चार दिन से उनके कार्यालय आते और पूछताछ कर चल जाते। बीती 2 अक्टूबर को भी दोनों युवक रात में घर आए और नाराज गर्लफ्रेंड को मनाने का उपाय बताने को कहा। आरोपितों की बातों में आकर तरुण ने दोनों को घर पर ही भोजन कराया और कुछ देर आराम की बात कही। इस बीच उन्हें नींद आ गई।

आरोप है कि इसी बीच आरोपितों ने उनके फोन और अलमारी में रखा कैश व सोनी की अंगूठी आदि ले गए। नींद से उठने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई। गोविंद नगर थाना प्रभारी ने बताया मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

[ad_2]

Source link