हाइलाइट्स
भगवान श्री कृष्ण की बुआ थीं कुंती
कुंती हस्तिनापुर नरेश महाराज पांडु की पहली पत्नी थीं
Mahabharat Story: हिंदू धर्म में वेद, पुराण,ग्रंथ और अन्य धार्मिक पुस्तकों में हिंदू धर्म की संस्कृति और विरासत का वर्णन किया गया है. इन वेद पुराणों में जीवन जीने की पद्धति समेत धर्म-अधर्म को लेकर उपदेश दिए गए हैं. चारों वेदों समेत रामायण, महाभारत जैसे धर्म ग्रंथों में कई पौराणिक कहानियों का जिक्र किया गया है. रामायण में जहां मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्श, न्यायप्रियता और स्थापना का वर्णन किया गया है वहीं महाभारत में भगवान श्री कृष्ण की लीला और धर्म पर अधर्म की जीत का उल्लेख मिलता है.
महाभारत में कई रोचक किस्से कहानियां सुनने को मिलते हैं. कुछ कथाएं तो हैरान करने वाली होती हैं. महाभारत में कई नायक व नायिकाओं का जिक्र मिलता है. महाभारत में भगवान श्री कृष्ण समेत कई वीर योद्धाओं और उनके पूर्वजों का वर्णन दिया गया है. इसमें एक मुख्य किरदार कुंती का भी है. कुंती पांडवों की मां और भगवान श्री कृष्ण की बुआ थीं.
ये भी पढ़ें: भगवान शिव को क्यों चढ़ाया जाता है बेल पत्र, समुद्र मंथन से है इसका कनेक्शन, जानें पौराणिक कथाओं की दिलचस्प कहानी
श्री कृष्ण की कैसी बुआ थीं कुंती
अगर आपने टेलीविजन में महाभारत देखा होगा या पढ़ा होगा तो आपको पता होगा कि श्री कृष्ण कुंती को बुआ कहकर संबोधित करते थे. ऐसे में आपके भी मन में आता होगा कि कुंती भगवान श्री कृष्ण की कैसी बुआ थीं. भगवान श्री कृष्ण उन्हें बुआ क्यों कहते थे. तो चलिए आपको बताते हैं की कुंती भगवान श्री कृष्ण की कैसी बुआ थीं.
आपको बता दें कि कुंती यदुवंशी राजा शूरसेन की पुत्री, वसुदेव और सुतसुभा की बड़ी बहन और भगवान श्रीकृष्ण की बुआ थीं. नागवंशी महाराज कुंतीभोज ने शूरसेन से कुंती को गोद ले लिया था. कुंती का एक नाम पहले पृथा था. बाद में महाराज कुंतीभोज ने उनका नाम कुंती रख दिया. कुंती हस्तिनापुर के नरेश महाराज पांडु की पहली पत्नी थीं.
ये भी पढ़ें: तुलसी के पास भूलकर भी न लगाएं ऐसे पौधे, हो सकते हैं बेहद बुरे परिणाम, आज ही हो जाएं सावधान
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news 18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Krishna, Lord krishna
FIRST PUBLISHED : April 23, 2023, 16:56 IST