हाइलाइट्स
140 दिन तक उल्टी चाल चलने के बाद आज से शनि की सीधी चाल शुरू होगी.
कर्क: शनि के कुंभ में मार्गी होने से आप आर्थिक संकट में फंस सकते हैं.
सिंह: शनि के मार्गी होने से सिंह राशि के जातकों को अपने दुश्मनों से बचकर रहना होगा.
नवग्रहों में शनि को न्याय का देवता माना गया है. शनि आज 4 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 31 मिनट पर अपनी ही राशि कुंभ में मार्गी हो रहे हैं. 140 दिन तक उल्टी चाल चलने के बाद आज से शनि की सीधी चाल शुरू होगी. शनि के मार्गी होने से 8 राशिवालों के जीवन पर शुभ प्रभाव पड़ सकता है, लेकिन कर्क समेत 4 राशि के जातकों को सावधान रहने की आवश्यकता होगी. शनिदेव उन लोगों के जीवन में कई तरह की समस्याएं लेकर आ सकते हैं. वे लोग आर्थिक संकट में फंस सकते हैं, दुश्मनों के साजिश का शिकार हो सकते हैं तो नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर काम में परेशानी हो सकती है. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि किन 4 राशिवालों पर शनि का अशुभ प्रभाव हो सकता है?
शनि मार्गी 2023: ये 4 राशिवाले रहें सावधान!
कर्क: शनि के कुंभ में मार्गी होने से आपकी राशि के लोगों को सावधान रहना होगा. आप आर्थिक संकट में फंस सकते हैं या किसी कार्य के लिए धन की कमी से जूझना पड़ सकता है. बिजनेस करने वालों को काम के लिए बैंक लोन लेना पड़ सकता है, जिससे कर्ज का बोझ बढ़ेगा.
वहीं नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर विरोधियों से बड़ी चुनौति मिल सकती है, जिसके कारण आपको तनाव हो सकता है. इस दौरान आपकी सेहत भी खराब हो सकती है. बॉस और अन्य कर्मचारियों से रिश्ते तल्ख हो सकते हैं. आप अपने वाणी पर संयम रखें, नहीं तो काम खराब हो सकता है, विवाद में भी फंस सकते हैं. लाइफ पार्टनर के साथ सोच-समझकर बोलें.
ये भी पढ़ें: बुध गोचर से इन 3 राशिवालों की चमकेगी किस्मत! दिवाली से पहले ही लगेगी लॉटरी, धन, वाहन, भूमि प्राप्ति का योग
सिंह: शनि के मार्गी होने से सिंह राशि के जातकों को अपने दुश्मनों से बचकर रहना होगा. वे आपके खिलाफ साजिश कर सकते हैं. दांपत्य जीवन में तनाव आ सकता है और रिश्ता प्रभावित हो सकता है. इस दौरान आप अपने व्यवहार और वाणी पर संयम रखें. अधिक और कड़वा बोलने से रिश्ते खराब होंगे. पिता के साथ संबंध खराब होने की आशंका है.
मार्गी शनि के कारण आपके सम्मान को चोट भी पहुंच सकता है. काम अटकने से मन खिन्न होगा. मानसिक तनाव ज्यादा हो सकता है, योग करें. इस समय आप किसी को धन उधार न दें और न ही कर्ज लें. आपकी मां की तबीयत खराब हो सकती है. उनका ध्यान रखें.
ये भी पढ़ें: शुक्र आज से इन 5 राशिवालों को देगा ‘दिवाली बोनस’, धन-दौलत और शोहरत मिलेगी, 27 दिन सुख के
वृश्चिक: मार्गी शनि के कारण आपकी राशि के लोगों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. परिवार में मतभेद और वाद-विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है. जॉब में आपका तबादला हो सकता है. इस दौरान आप शांत और संयमित होकर काम करें क्योंकि आपके विरोधी मौके की ताक में हैं, आपको नीचा दिखाने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ेंगे.
इस समय आप किसी भी वाद-विवाद से दूर रहें. कोर्ट केस को बाहर ही सुलझाना ठीक हो सकता है. निवेश या फिर कोई बड़ा फैसला करने से पहले से ठीक से सोच-विचार कर लें, कहीं हानि न उठाना पड़ जाए.
मीन: शनि के मार्गी होने से आप परेशान हो सकते हैं. मेहनत का पूरा फल नहीं मिलेगा, यात्राएं करेंगे, लेकिन सफलता न मिलने से निराश हो सकते हैं. इस दौरान फिजूलखर्ची बढ़ सकती है, जिससे आपकी बचत पर नकारात्मक प्रभाव हो सकता है. करियर में अभी संयम से आगे बढ़ने का समय है. जल्दीबाजी में नौकरी न बदलें. अच्छी नई जॉब मिलने में अभी समय लगेगा.
लव लाइफ और दांपत्य जीवन में कड़वाहट आ सकती है. पार्टनर की बातों को ध्यान से सुनें और उनको पूरा सम्मान दें. कई बार रिश्तों को मजबूत करने के लिए संयम की भी जरूरत पड़ती है. आप बाहर के खानपान पर रोक लगाएं, नहीं तो पेट की समस्या से परेशान हो सकते हैं.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Shanidev
FIRST PUBLISHED : November 4, 2023, 10:40 IST