5 जनवरी और शुक्रवार का दिन कुंभ राशि वालों में आज एकाग्रता की कमी होगी. दैनिक खर्चों के लिए धन का आगमन होगा. कुंभ राशि के जातक विस्तार से पढ़ें आज का अपना दैनिक राशिफल.
कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 5 January 2024)
गणेशजी कहते हैं कि आज भी शुभ प्रसंगों के कारण मन शांत रहेगा और धर्म के प्रति आस्था रहेगी, लेकिन एकाग्रता की कमी के कारण दैनिक पूजा-पाठ भी व्यवहारिकता मात्र ही रह जाएगी. आज आप केवल लाभदायक कार्यों में ही रुचि दिखाएंगे. इसके विपरीत, आप सामाजिक या धर्मार्थ कार्यों से दूर रहेंगे. कार्यस्थल पर आज लाभ के अवसर कम मिलेंगे, फिर भी दैनिक खर्चों के लिए धन का आगमन होगा. परिवार के सदस्य आपके व्यवहार पर नज़र रखेंगे. बड़ों का व्यवहार आपके प्रति अप्रत्याशित रहेगा, लेकिन महिलाओं और बच्चों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे. आप अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे, सर्दी-गर्मी से परेशानी हो सकती है.
शुभ रंग : कुंभ राशि वालों का शुभ रंग सफेद है.
भाग्यशाली अंक: इनका भाग्यशाली अंक 3 है.
.
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today
FIRST PUBLISHED : January 5, 2024, 04:59 IST