Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeLife Styleकुंभ संक्रांति पर करें 3 वस्तुओं का दान, सूर्य शनि युति में...

कुंभ संक्रांति पर करें 3 वस्तुओं का दान, सूर्य शनि युति में होगा लाभ, दुष्प्रभावों से बचे रहेंगे आप


हाइलाइट्स

कुंभ संक्रांति के दिन कुंभ रा​शि में ही सूर्य और शनि की युति बनेगी.
सूर्य शनि की युति के दुष्प्रभावों से बचने के लिए कुंभ संक्रांति पर दान करना लाभदायक होता है.

13 फरवरी दिन सोमवार को कुंभ संक्रांति है. कुंभ संक्रांति के दिन कुंभ रा​शि में ही सूर्य और शनि की युति बनेगी. सूर्य शनि की युति से सभी 12 राशि के जातकों पर प्रभाव पड़ना तय है. किसी को लाभ होगा तो किसी को नई चुनौतियों का सामना करना होगा. सूर्य शनि की युति से बचने के लिए कुंभ संक्रांति पर दान करना लाभदायक होता है. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं कि कुंभ संक्रांति पर किन वस्तुओं का दान करने से सूर्य शनि की युति होने पर दुष्प्रभावों से बचा जा सकता है.

कब है होगी सूर्य शनि की युति?
सूर्य देव अभी मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. वे 13 फरवरी को सुबह 09 बजकर 57 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे, उस समय ही कुंभ संक्रांति होगी. उस समय से ही कुंभ में शनि और सूर्य की युति बन जाएगी. फिर 15 मार्च तक कुंभ राशि में सूर्य और शनि की युति रहेगी. 15 मार्च को सुबह 06:47 बजे कुंभ से मीन में सूर्य का प्रवेश होगा और यह युति खत्म हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: कब है कुंभ संक्रांति? सूर्य और शनि की बनेगी युति, नोट करें महा पुण्यकाल, स्नान-दान समय

कुंभ संक्रांति 2023 पुण्यकाल
13 फरवरी को कुंभ संक्रांति का पुण्यकाल सुबह 07 बजकर 02 मिनट से सुबह 09 बजकर 57 मिनट तक है. ऐसे में आप कुंभ संक्रांति पर सुबह में स्नान करें और दान करें. इस दिन आप सूर्य देव की पूजा करें और शनि आराधना भी कर लें. इससे दोनों ग्रहों का शुभ फल प्राप्त होगा और इनके दुष्प्रभाव कम होंगे.

यह भी पढ़ें: 13 फरवरी से शनि-सूर्य की युति, कर्क समेत 3 राशियों पर होगी चोट, बिजनेस, धन और सेहत पर होगा बुरा प्रभाव

कुंभ संक्रांति 2023 दान की महत्वपूर्ण वस्तुएं
1. कुंभ संक्रांति भगवान सूर्य की पूजा का दिन है. इस वजह से आप 13 फरवरी को सुबह स्नान और पूजा के बाद गुड़, गुड़हल या लाल फूल और गेहूं या घी का दान करें. इस दान से सूर्य ग्रह की स्थिति आपकी कुंडली में मजबूत होगी. सूर्य के मजबूत होने से आपको करियर में सफलता मिलेगी और सूर्य दोष है तो वह दूर होगा. उसका उसकी नकारात्मकता खत्म होगी.

2. कुंभ संक्रांति के दिन सूर्य और शनि की युति बन रही है, इससे कुछ राशियों पर नकारात्मक असर भी होगा. ऐसे में कुंभ संक्रांति को प्रात: स्नान के बाद शनि देव का स्मरण करके काले तिल, काली उड़द और नीले फूल का दान करें.

इन दोनों ग्रहों से जुड़ी वस्तुओं का दान करने से इनके दुष्प्रभाव खत्म होंगे और आपको लाभ होगा.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Shanidev



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments