Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeNationalकुचला हुआ 1 पैर, गले पर गोली के घाव... दोस्त छोड़ गए...

कुचला हुआ 1 पैर, गले पर गोली के घाव… दोस्त छोड़ गए थे पार्टी के बाद, पंजाब के DSP की मिली लाश


हाइलाइट्स

डीएसपी दलबीर सिंह का जहां शव मिला वह सड़क कपूरथला स्थित उनके गांव तक जाती है.
डीएसपी दलबीर सिंह के गले पर गोली के निशान और 1 पैर कुचला हुआ था.

चंडीगढ़: पंजाब सशस्त्र पुलिस (पीएपी) का एक उपाधीक्षक (डीएसपी) सोमवार को जालंधर में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक डीएसपी दलबीर सिंह (54) के शरीर पर चोट के निशान थे और उनका शव जालंधर के बस्ती बावा खेल में एक सड़क पर पड़ा मिला था. वह इसी इलाके में तैनात थे. जालंधर के पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा ने फोन पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘दलबीर सिंह का एक पैर कुचला हुआ मिला. हम इस मामले की जांच कर रहे हैं.’

पुलिस आयुक्त के मुताबिक जहां दलबीर सिंह का शव मिला वह सड़क कपूरथला स्थित उनके गांव तक जाती है. घटनास्थल उनके गांव से करीब आठ किलोमीटर दूर है. पुलिस ने कहा कि दलबीर सिंह के परिवार ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस के अनुसार डीएसपी पिछले महीने जालंधर में एक अन्य इलाके के लोगों के साथ लड़ाई में शामिल था. हालांकि, इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया क्योंकि दोनों पक्षों में समझौता हो गया. दलबीर सिंह पहले एक भारोत्तोलक थे, उन्हें वर्ष 2000 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिन पहले जालंधर के एक गांव में कुछ लोगों से उनकी लड़ाई हो गई थी. लड़ाई के दौरान उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चलाई थी. हालांकि अगले दिन गांव के लोगों के साथ उनका झगड़ा खत्म हो गया था. उनकी सुलह हो गई थी. शुरुआत में आशंका जताई गई थी कि वह किसी हादसे का शिकार हो गए हैं. उनके दोस्तों के मुताबिक 31 दिसंबर की रात वह पार्टी के बाद दोस्तों ने उन्हें बस स्टैंड के पास छोड़ा था. अब पंजाब पुलिस बस स्टैंड के आसपास की सीसीटीवी खंगाल रही है.

Tags: Crime News, Punjab Police



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments