Home National ‘कुछ फैसले हुए जो 21वीं सदी की पूरी दिशा बदलने की क्षमता रखते हैं’ G-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी

‘कुछ फैसले हुए जो 21वीं सदी की पूरी दिशा बदलने की क्षमता रखते हैं’ G-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी

0
‘कुछ फैसले हुए जो 21वीं सदी की पूरी दिशा बदलने की क्षमता रखते हैं’ G-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी

[ad_1]

pm modi- India TV Hindi

Image Source : ANI
पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट के समापन समारोह को संबोधित करते हुए G20 शिखर सम्मलेन का जिक्र किया और कहा कि इस सम्मेलन में कुछ ऐसे फैसले लिए गए जो 21वीं सदी की पूरी दिशा को ही बदलन की क्षमता रखते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर रिमोट बटन दबाकर G-20 से जुड़ी चार पुस्तकों का विमोचन भी किया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में किया गया।

G-20 आयोजन की सफलता से दुनिया चकित-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि G-20 के आयोजन को भारत ने जिस ऊंचाई पर पहुंचा दिया है यह देखकर दुनिया चकित है। लेकिन मैं बिलकुल हैरान नहीं हुआ क्योंकि जिस कार्यक्रम को सफल बनाने का बेड़ा जब युवा उठा लेते हैं तो उस कार्यक्रम का सफल होना तय हो जाता है। 

इतने सारे देशों को एक मंच पर लाना छोटा काम नहीं-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा-‘पिछले 30 दिनों में भारत की कूटनीति नई ऊंचाई पर पहुंची है। G-20 से पहले दक्षिण अफ्रीका में BRICS सम्मेलन हुआ। भारत के प्रयास से BRICS में 6 नए देश शामिल हुए… आज के ध्रुवीकृत अंतर्राष्ट्रीय वातावरण में इतने सारे देशों को एक साथ एक मंच पर लाना, छोटा काम नहीं है। आप एक पिकनिक की तैयारी करें तो भी तय नहीं कर पाते कि कहां जाएं।’

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 30 दिनों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, गरीबों, मध्यम वर्ग को सशक्त बनाने के लिए कई पहल की गईं, सरकार ने कारीगरों के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शुरू की

Latest India News



[ad_2]

Source link