Home National ‘कुछ लोगों ने ED की जांच से बचने के लिए छोड़ी पार्टी’, शरद पवार का भतीजे अजित पवार पर तंज

‘कुछ लोगों ने ED की जांच से बचने के लिए छोड़ी पार्टी’, शरद पवार का भतीजे अजित पवार पर तंज

0
‘कुछ लोगों ने ED की जांच से बचने के लिए छोड़ी पार्टी’, शरद पवार का भतीजे अजित पवार पर तंज

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी छोड़ने वालों पर रविवार को तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ सदस्यों ने एनसीपी इसलिए छोड़ी, क्योंकि केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के जरिये उनके खिलाफ जांच शुरू की थी। अपने भतीजे अजित पवार का नाम लिए बिना पवार ने कहा कि उनका दावा कि वे विकास के लिए सरकार का हिस्सा का बनना चाहते थे, लेकिन यह सच नहीं है। अजित पवार के नेतृत्व में राकांपा विधायकों के समूह ने पिछले महीने बगावत कर की दी थी। ये लोग महाराष्ट्र की शिवसेना-भाजपा गठबंधन सरकार में शामिल हो गए थे। 

शरद पवार ने दावा किया, ‘पूर्व में कुछ बदलाव हुए थे। हमारे कुछ सदस्य हमें छोड़ कर चले गए। वे (अजित पवार गुट) कहते हैं कि वे विकास के लिए गए, लेकिन यह बिल्कुल सच नहीं है। केंद्र ने उनके खिलाफ ED की जांच शुरू कराई थी और वे एनसीपी छोड़ गए। कुछ सदस्यों (अजित पवार गुट के) से कहा गया था कि वे उनके (भाजपा) साथ आएं, नहीं तो उन्हें कहीं और भेज दिया जाएगा।’ पवार आज पार्टी की ओर से आयोजित सोशल मीडिया मीटिंग में एनसीपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

कुछ सदस्य जांच का सामना करने को तैयार: पवार

एनसीपी ने कहा, ‘कुछ सदस्य जांच का सामना करने को तैयार हैं। पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख 14 महीने जेल में रहे। यहां तक देशमुख से भी कहा गया था कि वह अपनी निष्ठा बदल लें, लेकिन वह अपने (राकांपा नहीं छोड़ने के) फैसले पर अडिग रहे।’ मालूम हो कि अजित पवार ने जुलाई में उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जबकि उनके समर्थक 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी। शरद पवार ने कहा कि राज्य सरकार को महाराष्ट्र के आम लोगों की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘राज्य बेरोजगारी जैसी समस्या का सामना कर रहा है, किसान भी परेशान हैं।’

अजित पवार जल्द बनेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री: मानकर

एनसीपी अजित गुट के सीनियर नेता दीपक मानकर ने कहा कि कार्यकर्ता अपने नेता अजित पवार को जल्द ही महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बना देंगे। मानकर ने शनिवार रात को पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे द्वारा 300 से ज्यादा पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘शरद पवार हमारे भगवान हैं। हम उनकी उसी तरह पूजा करते हैं, लेकिन एक नेता को कब तक अन्याय सहना चाहिए। महाराष्ट्र के विकास के लिए अजित पवार के एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद राज्य का राजनीतिक माहौल बदल गया है।’

[ad_2]

Source link