Bharatpur famous jalebi: भरतपुर का ऐतिहासिक शहर अपने किलों और महलों के साथ-साथ पारंपरिक खानपान के लिए भी मशहूर है. शहर के बीच स्थित गंगा मंदिर के पास एक प्रसिद्ध दुकान है, जहां साल भर देसी घी में तली गई स्वादिष्ट जलेबियां बनती हैं. इन जलेबियों का स्वाद इतना अनोखा है कि लोग दूर-दूर से इन्हें चखने के लिए भरतपुर आते हैं. रिपोर्ट- मनीष पुरी
Source link
कुरकुरी और रसभरी भरतपुर की मशहूर ‘जलेबी’, लोगों के जुबा पर घोल रही मिठास
RELATED ARTICLES