Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeLife Styleकुल्हड़ चाय और पिज़्ज़ा के बाद चखिए कुल्हड़ मैगी का स्वाद, ठंड...

कुल्हड़ चाय और पिज़्ज़ा के बाद चखिए कुल्हड़ मैगी का स्वाद, ठंड के दिनों में बढ़ीं मांग


रिपोर्ट- आशुतोष तिवारी
रीवा.आप भी कुछ अलग ज़ायके के शौकीन हैं और कुछ अलग ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए कुल्हड़ मैगी आ गयी है. मध्यप्रदेश के रीवा में इसे काफी पसंद किया जा रहा है. कुल्हड़ चाय और कुल्हड़ पिज्जा का क्रेज तो यहां पहले से ही है, अब कुल्हड़ मैगी के स्वाद को भी लोग पसंद कर रहे हैं. यह स्पेशल मैगी रीवा शहर के रतहरा में स्थित चाय सुट्टा यारी कैफे में मिलता है. कुल्हड़ मैगी के साथ कुल्हड़ चाय इस कैफे का स्पेशल आइटम है.

कुल्हड़ मैगी का स्वाद ले रहे अंकित पोहिनार ने बताया यहां की कुल्हड़ मैगी लाजवाब है. इसमें अच्छे मसाले मिलाए जाते हैं. खाने में बिल्कुल लजीज है. जब कभी मुझे मैगी खाना होती है तो मैं यही चला आता हूं. यहां 80 रुपए में वेज कुल्हड़ मैगी और 90 रुपए में पनीर कुल्हड़ मैगी मिलती है. यहां न सिर्फ कुल्हड़ मैगी पसंद की जाती है. बल्कि यहां मिलने वाली कुल्हड़ चाय की भी काफी डिमांड है. यहां कई फ्लेवर में चाय मिलती है. इसमें चॉकलेट चाय, इलायची चाय, अदरक चाय, और मसाला चाय शामिल है.

हिट है कुल्हड़ मैगी
चाय सुट्टा यारी कैफे के संचालक पीयूष पटेल ने बताया कि इस कैफे की शुरुआत हमने कोरोना काल से पहले की थी. रीवा में कुल्हड़ मैगी की शुरूआत करने वाला मैं पहला शख्स हूं. एक तरह से यह यहां का यूनिक टेस्ट बना हुआ है. सबसे ज्यादा कुल्हड़ मैगी को ही पसंद किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- ये है सबसे कम उम्र का फिल्म प्रोड्यूसर, 20 साल की उम्र में बनाया ओटीटी प्लेटफॉर्म, एमपी से है कनेक्शन

कुल्हड़ चाय और कुल्हड़ मैगी के कई फ्लेवर
पीयूष बताते हैं व्यक्तिगत तौर पर हमें कोरोनाकाल में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. लॉकडाउन में कैफे पूरी तरह से बंद था तब भी किराया देना पड़ा था. लॉकडाउन हटने के बाद जैसे ही हलचल शुरू हुई. हमने कुल्हड़ मैगी शुरू की और इसका स्वाद लोगों की जुबां पर चढ़ गया. पहले हमारे यहां सिर्फ वेज कुल्हड़ मैगी मिलती थी. फिर हमने पनीर कुल्हड़ मैगी भी शुरू करवायी. लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. यहां की कुल्हड़ मैगी और कुल्हड़ चाय को काफी पसंद किया जा रहा है.

Tags: Food business, Food Recipe, Local18, Rewa News, Rewari News



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments