Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetकूलर देने लगेगा एसी जैसी ठंडी हवा, बस अपनाएं ये 5 तरीके

कूलर देने लगेगा एसी जैसी ठंडी हवा, बस अपनाएं ये 5 तरीके


गर्मी का बुरा दौर चल रहा है। पंखे का हवा गर्म हो चली है। ऐसे में कूलर और एसी ही एकमात्र सहारा है। लेकिन कई बार कूलर धोखा दे जाता है। कई मौकों पर कूलर सही से कूलिंग नहीं करता है। अगर आपके कूलर में भी ऐसी दिक्कत आ रही है, तो आपको कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए। अगर आप इन बातों का ख्याल रखते हैं, तो आपका कूलर एसी जैसी ठंडी हवा फेकने लगेगा।सही कूलिंग पैड का चुनाव

अक्सर हम कूलर खरीद लेते हैं, लेकिन उसमें कौन से कूलिंग पैड का इस्तेमाल किया गया है, उस बारे में ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन कूलर खरीदते वक्त यूजर्स को घार वाले कूलिंग पैड की जगह हनीकॉम्ब का इस्तेमाल करना चाहिए। दरअसल घास वाले कूलिंग पैड के मुकाबले हनीकॉम्ब ज्यादा कूलिंग देता है। हनीकॉम्ब को खासतौर पर सेलूलोस मटीरियल का बनाया जाता है। इसमें पानी सोखने की क्षमता होती है, जिससे यह बाहर की गर्म हवा को जल्दी ठंडा करता है।

मार्केट में नवां-नवां आया स्मार्ट कूलर, बस बोलने की देर है और शुरू हो जाएगी कूलिंग

हनीकॉम्ब के फायदे
हनीकॉम्ब को 2 से 3 साल तक आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका मेंटीनेंस भी कम होता है। जबकि घास वाली पैड में धूल जमने की वजह से इसे हर साल बदला जाता है। हॉनीकॉम को एयरवेव जैसी डिजाइन से होकर गुजरना होता है, जिससे हवा ठंडी हो जाती है। जबकि घास वाली पैड में असमान होल्स होते हैं, जहां से हवा अंदर आती है। जिससे गर्म हवा का फ्लो होती है।

घास के फायदे
घास पैड के भी अपने फायदे हैं। हालांकि पैसे बचाने के लिए कई बार कूलर में कम घास का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अगर आप अलग से घास खरीदकर उसका इस्तेमाल करते हैं, तो घास पैड में होल्स काफी छोटे हो जाते हैं। ऐसे एयर फ्लो होने पर वो ठंडी हो जाती है। ज्यादा घार का इस्तेमाल करके हनीकॉम्ब से ज्यादा कूलिंग कर सकते हैं।

कीमत
मार्केट में हनीकॉम्ब 700 रुपये की शुरुआती कीमत में मौजूद है। जबकि इसकी अधिकतम कीमत 1400 रुपये है। जबकि घार आपको 80 रुपये से लेकर 100 रुपये में मिल जाएगी। हालांकि घार को आप अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments