हाइलाइट्स
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सरकार की कृषि उड़ान योजना बहुत सफल रही.
सरकार कृषि उड़ान योजना के तहत 21 और हवाई अड्डों को शामिल करने की योजना बना रही.
इस समय करीब 31 हवाईअड्डे कृषि उड़ान योजना के तहत शामिल हैं.
इंदौर. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने मंगलवार को कहा कि सरकार की कृषि उड़ान योजना (Krishi Udan scheme) बहुत सफल रही है. इसे देखते हुए केंद्र सरकार इस कृषि उड़ान योजना के तहत 21 और हवाई अड्डों (airports) को शामिल करने की योजना बना रही है. सिंधिया ने इंदौर में आयोजित पहले जी20 कृषि प्रतिनिधियों की बैठक (G20 Agriculture Deputies Meeting) के दूसरे दिन इसके बारे में जानकारी देते हुए मीडिया से कहा कि इस समय करीब 31 हवाईअड्डे कृषि उड़ान योजना के तहत शामिल हैं. हम कृषि उड़ान योजना के तहत 21 और हवाईअड्डों को शामिल करने के लिए रक्षा मंत्रालय (ministry of defence) के साथ बात कर रहे हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कृषि उत्पादों को तेजी से एक से दूसरी जगह पर पहुंचाने के लिए विशेष हवाई सुविधा की कृषि उड़ान योजना को बड़ी सफलता मिली है. इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर पूर्व में उगाए जाने वाले नींबू, कटहल और अंगूर को न केवल देश के अन्य हिस्सों में बल्कि जर्मनी, लंदन, सिंगापुर और फिलीपींस जैसे अन्य देशों में भी इसके जरिये पहुंचाया जाता है.
Union Budget 2020: किसानों के लिए बड़ा ऐलान, सरकार शुरू करेगी किसान रेल और उड़ान सेवा
G20 के कृषि प्रतिनिधियों की पहली बैठक के दूसरे दिन इसमें शामिल सभी प्रतिनिधि चार प्रमुख प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर विचार-विमर्श जारी कर रहे हैं. जिनमें खाद्य सुरक्षा और पोषण, जलवायु स्मार्ट दृष्टिकोण के साथ टिकाऊ कृषि, समावेशी कृषि मूल्य-श्रृंखला और खाद्य आपूर्ति प्रणाली और कृषि में परिवर्तन करके उसका डिजिटलीकरण करना जैसे बड़े मुद्दे शामिल हैं. 15 फरवरी को आयोजन के अंतिम दिन सभी प्रतिनिधि कृषि कार्य समूह के आयोजन के प्रमुख नतीजों पर विचार-विमर्श करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Agriculture, G20, India agriculture, Jyotiraditya Scindia
FIRST PUBLISHED : February 14, 2023, 12:59 IST