ऐप पर पढ़ें
सब्जी वाले रामेश्वर जी का वीडियो कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शेयर किया है। पिछले दिनों राहुल गांधी ने उनसे मुलाकात की थी और उन्हें परिवार के साथ अपने घर बुलाया था। इस दौरान उन्होंने साथ में खाना खाया था और काफी बातचीत की थी। इसी का एक वीडियो राहुल गांधी ने ट्वीट किया है। इसके अलावा यूट्यूब पर भी 9 मिनट लंबा वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में रामेश्वर कहते हैं कि हमारी मुलाकात तो कृष्ण और सुदामा की तरह है। रामेश्वर ने कहा कि सरकार ही ऐसी है। किसी की सुनती ही नहीं है। गरीब और गरीब हो रहा है, जबकि अमीर और बढ़ता जा रहा है।
वीडियो में रामेश्वर कहते हैं कि मुझे आज तक मेहनत का कोई फल नहीं मिला। सरकार तो ऐसी ही है। कुछ सुनती नहीं है। उन्होंने कहा किहमारी मुलाकात तो कृष्ण और सुदामा की तरह है। यह तो मेरा सौभाग्य है कि आपने मुझे बलाया। रामेश्वर ने कहा कि मेरा मन उछल-उछल कह रहा था कि आपसे मुझे मिलना है। बाचतीत में रामेश्वर राहुल गांधी को सर कहते हैं तो वह ऐसा कहने से मना करते हैं। राहुल गांधी कहते हैं कि मेरा नाम राहुल है और आप मुझे सिर्फ राहुल ही कहिए। सर मत बुलाइए। इस पर रामेश्वर ने एक बार फिर राहुल साहब कहा, जिस पर कांग्रेस नेता ने उनका हाथ पकड़कर कहा कि राहुल ही बोलिए।
राहुल गांधी इस दौरान रामेश्वर की बेटी से भी बात करते दिखते हैं। बेटी से राहुल गांधी कहते हैं कि आप सच की राह पर चलते रहिए। जिसे जो कहना है, वह कहता रहेगा। आप सच की राह पर ही आगे बढ़िए। यही नहीं रामेश्वर ने इस दौरान बताया कि वह यूपी के रहने वाले हैं और कई सालों से दिल्ली में आकर बसे हैं। वह गुजारे के लिए सब्जी बेचते हैं और दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में रहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं सालों से मेहनत कर रहा हूं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इससे भले तो हम गांव में ही थे, लेकिन यहां आने के बाद दो वक्त खाना भी मुश्किल हो गया है। राहुल गांधी इस मुलाकात के दौरान रामेश्वर और उनकी पत्नी को खाना परोसते दिखते हैं।