[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को मछली खाने की सलाह दी है। राणे ने इसके पीछे की वजह भी बताई। एक मराठी चैनल के कार्यक्रम में सवाल का जवाब देते हुए राणे ने ये बातें कही। नारायण राणे ने कहा कि आप जब भी कोंकण आएं तो मछली खाकर जरूर जाएं लेकिन, बारसू रिफाइनरी परियोजना का विरोध न करें।
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने बारसू रिफाइनरी परियोजना को लेकर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। मराठी चैनल के ‘खुप्ते थे गुप्ते’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान राणे ने उद्धव ठाकरे को सलाह दी कि अगर कोंकण आना ही है तो मछली खाने आइए लेकिन, परियोजना का विरोध मत कीजिए।
बारसू परियोजना पर बवाल क्यों है?
महाराष्ट्र के बारसू में एक रिफाइनरी के लिए भूमि सर्वेक्षण को लेकर उद्धव ठाकरे सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। हालांकि सरकार की तरफ से उद्धव पर काउंटर अटैक किया गया कि जब इस परियोजना की मंजूरी उद्धव ने अपने कार्यकाल में ही दी थी तो अब इसका विरोध क्यों?
जवाब में उद्धव का कहना है कि केंद्र ने उनके कार्यकाल के दौरान दो साल तक इस परियोजना पर अमल क्यों नहीं किया? जब राज्य में बीजेपी की सरकार लौटी तो लोगों से जबरदस्ती भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है, जो सरासर गलत है। उद्धव ने ये बातें तब कहीं, जब मीडिया रिपोर्ट सामने आई थी कि बारसू में रिफाइनरी परियोजना के लिए लोगों से बल प्रयोग कर जमीन अधिग्रहित की जा रही है।
उद्धव पर निशाना
कार्यक्रम के दौरान राणे ने उद्धव के लिए कहा, “आप कोंकण आए और रत्नागिरी में बारसू रिफाइनरी परियोजना का विरोध किया। लेकिन अगर आप जानते हैं तो शिवसेना ने गठन के बाद से कोंकणी लोगों का समर्थन किया गया है। कोंकण के लोगों ने भी शिवसेना को बढ़ाया है और आज भी ऐसा ही कर रहे हैं। कोंकण के विकास के लिए बारसू रिफाइनरी परियोजना आवश्यक है। इसलिए इस परियोजना का विरोध न करें, सहयोग करें। आप बालासाहेब के बेटे हैं। कोंकण ने बालासाहेब को प्यार और विश्वास दिया। आप कम से कम इसमें से इन लोगों को दें।
[ad_2]
Source link