नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को मुलाकात की. इन दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद से भाजपा सांसदों ने सीएम केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘जो भी अरविंद केजरीवाल से सटा है उसका कद घाटा है.’
मनोज तिवारी ने इसके साथ ही सीएम केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा, ‘हवाई चप्पल पहनकर जिन नेताओं पर भ्रष्टाचार खिलाफ केजरीवाल संघर्ष शुरू किया था, आज उन्हीं नेताओं से हाथ मिला रहे हैं.’
‘ऐसा सीएम कभी नहीं देखा’
वहीं चांदनी चौक से बीजेपी सांसद डॉक्टर हर्ष वर्धन ने भी AAP नेता को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि ‘मैंने अलग-अलग चार मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल देखा है. लेकिन किसी की ऐसा हरकत नहीं थी. ये दिल्ली की छवि ख़राब करने का काम कर रहे हैं.’
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
ये भी पढ़ें- आपका स्वागत नहीं है! जॉर्जियन एयरवेज ने देश की राष्ट्रपति को ही कर दिया बैन, जानें कारण
बिहार सीएम श्री @NitishKumar जी एवं उपमुख्यमंत्री श्री @yadavtejashwi जी का आज अपने आवास पर आतिथ्य करने का अवसर मिला। दिल्ली में केंद्र सरकार की तानाशाही समेत कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई।
नीतीश जी और तेजस्वी जी के सभी दिल्लीवासियों के साथ खड़े होने पर मैं उनका शुक्रिया अदा… pic.twitter.com/xaIZ5ludwA
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 21, 2023
.
Tags: AAP, Arvind kejriwal, Delhi-NCR News, Manoj Tiwari BJP
FIRST PUBLISHED : May 21, 2023, 19:00 IST