RK Krishnakumar Death : टाटा ग्रुप में कई अहम पदों पर रहे आरके कृष्णकुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। इन्हें केके के नाम से जाना जाता है। केके ही टाटा ग्रुप की झोली में दुनिया का दूसरा सबसे बड़े टीबैग्स प्रॉड्यूसर टेटली लेकर आए थे। केके का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।