Home National केदारनाथ-बदरीनाथ, यमुनोत्री चार धाम यात्रा पर बड़ा अपडेट,  IMD का उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में अलर्ट

केदारनाथ-बदरीनाथ, यमुनोत्री चार धाम यात्रा पर बड़ा अपडेट,  IMD का उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में अलर्ट

0
केदारनाथ-बदरीनाथ, यमुनोत्री चार धाम यात्रा पर बड़ा अपडेट,  IMD का उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में अलर्ट

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Uttarakhand Weather IMD Forecast: देश के मैदानी इलाकों में पारा चढ़ने के साथ ही लोगों ने पर्वतीय इलाकों की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। केदारनाथ-बदरीनाथ, गंगोत्री सहित उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 पर भी भारी संख्या में तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं। IMD की ओर से उत्तराखंउ मौसम पूर्वानुमान में अलर्ट जारी किया गया है।

एमपी, दिल्ली-NCR, यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित देश के अन्य राज्यों से उत्तराखंड चार धाम यात्र पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के बड़ा अपडेट सामने आया है। तीर्थ यात्रियों की अपील की है कि उत्तराखंड चार धाम यात्रा सहित पर्वतीय जिलों में जाने से पहले मौसम अपडेट जरूर लें।

IMD की ओर से उत्तराखंउ मौसम पूर्वानुमान में अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में 11 जून से से मौसम बिगड़ने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के कई शहरों में 11 से 14 जून तक ओलावृष्टि, झक्कड़ चलने की चेतावनी जारी की है।

उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, यूएसएनगर, नैनीताल जिलों में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि एवं झक्कड़ 70 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम निदेशक डा. बिक्रम सिंह के मुताबिक 11, 12, 13 और 14 जून को इसी तरह का मौसम उत्तराखंड में रहने वाला है।

ओलावृष्टि एवं बारिश से तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है। वहीं झक्कड से लोगों एवं फसलों को नुकसान की आशंका है। इसके लिए जिलों को अलर्ट जारी किया गया है।

[ad_2]

Source link