ऐप पर पढ़ें
जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी को रविवार को श्रीनगर में आतंकवादियों ने गोली मार दी। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस इंस्पेक्टर मसरूर अहमद वानी ईदगाह मैदान में स्थानीय बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उन्हें गोली मार दी। वहीं, केरल के थ्रिसूर में एक व्यक्ति ने कलामसारी में हुए धमाकों की जिम्मेदारी ली है। इस व्यक्ति ने अपना नाम डोमिनिक मार्टिन बताया है। डोमिनिक ने दावा किया है कि उसने कन्वेंशन सेंटर में तीन बम लगाए थे। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए रविवार की टॉप-5 न्यूज…
श्रीनगर में पुलिस इंस्पेक्टर को आतंकियों ने मारी गोली
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक पुलिस अधिकारी को आतंकवादियों ने रविवार को गोली मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला उस वक्त हुआ जब इंस्पेक्टर मसरूर वानी ईदगाह मैदान में स्थानीय लड़कों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। पढ़ें पूरी खबर…
हमले की नहीं मिली थी वॉर्निंग, नेतन्याहू ने खुफिया प्रमुख की खोली पोल
इजरायल और हमास के बीच सात अक्टूबर के बाद से जंग जारी है। इजरायल ने पलटवार करते हुए गाजा पट्टी में जमकर बमबाजी की है। हालांकि, इस दौरान इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और वहां की खुफिया एजेंसी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। नेतन्याहू ने रविवार को अपने खुफिया प्रमुखों की पोल खोलते हुए कहा है कि उन्होंने उन्हें कभी चेतावनी नहीं दी कि हमास 7 अक्टूबर को व्यापक पैमाने पर हमले की योजना बना रहा है। पढ़ें पूरी खबर…
‘मैंने किए धमाके’, केरल ब्लास्ट की शख्स ने ली जिम्मेदारी, किया सरेंडर
केरल के थ्रिसूर में एक व्यक्ति ने कलामसारी में हुए धमाकों की जिम्मेदारी ली है। इस व्यक्ति ने अपना नाम डोमिनिक मार्टिन बताया है। डोमिनिक ने दावा किया है कि उसने कन्वेंशन सेंटर में तीन बम लगाए थे। रविवार सुबह इन बमों में धमाका हुआ और एक महिला की मौत हो गई, जबकि 40 लोग घायल हुए हैं। कलामासारी के एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अजित कुमार ने इसकी जानकारी दी। पढ़ें पूरी खबर…
क्रिकेट के जरिए अखिलेश ने सियासत में लगाया तड़का
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हो रहे इंडिया-इंग्लैंड के मैच को देखकर निकले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने क्रिकेट में सियासत का तड़का लगा दिया। साथ ही 2024 को लेकर बड़ा संदेश दे दिया। इंडिया-इंग्लैंड मैच आड़ में भी अखिलेश यादव सियासी दांव खेल गए। मैच में जीत-हार को लेकर अखिलेश ने कहा इंडिया ही जीतेगी। अखिलेश की बातों से आईएनडीआईए गठबंधन की तरफ इशारा साफ नजर आया। पढ़ें पूरी खबर…
एल्विश यादव के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट
बिग बॉस ओटीटी 2 काफी चर्चा में रहा था। शो के विनर का ताज हरियाणा के एल्विश यादव ने अपने नाम किया। शो के फर्स्ट रनर अप फुकरा इंसान यानी अभिषेक मल्हान रहे। शो जीतने के बाद एल्विश यादव के किस्मत के सितारे सातवें आसमान पर हैं। एल्विश कई म्यूजिक वीडियो में नजर आए। एल्विश ईशा गुप्ता और उर्वशी रौतेला के साथ दो एल्बम कर काफी सुर्खियों में रहे। ऐसे में अब उनको लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। एल्विश के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। पढ़ें पूरी खबर…