केरल में आमने-सामने आए बस और ऑटो, हुआ भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत
मलप्पुरम में सड़क हादसा हुआ (Photo Credit: social media)
नई दिल्ली:
केरल के मलप्पुरम में एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. कर्नाटक से सबरीमाला तीर्थयात्रियों को लेकर आ रही बस और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस सड़क हादसे में ऑटो ड्राइवर समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में ऑटो चालक के साथ-साथ दो महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी एक ऑटो में सवार थे.
साथ ही कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आई है. मौके पर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों की टीम ने बताया कि फिलहाल कुछ लोगों की हालत सामान्य है.
आखिर कैसे हुआ हादसा?
आपको बता दें कि यह घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि यह घटना शाम 6 बजे घटी है. हालांकि, अभी तक हादसे को लेकर स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है कि इतना बड़ा हादसा कैसे हुआ है. इस भीषण हादसे को लेकर मलप्पुरम जिला प्रमुख शशिधरन एस ने कहा कि पुलिस मोटर वाहन विभाग के साथ मिलकर इस हादसे की जांच करेगी.
#WATCH मलप्पुरम, केरल: कर्नाटक से सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस और ऑटो में टक्कर होने से ऑटो चालक सहित 5 लोगों की मृत्यु हो गई। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। (15.12) pic.twitter.com/TxN8Ey80CK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2023
First Published : 16 Dec 2023, 07:16:01 AM