Home Life Style केले के छिलके फेंके नहीं, 4 तरीके से करें घर में पेडीक्योर, फटी एड़ियां बनेंगी हेल्दी, पैर दिखेंगे साफ-सुथरे

केले के छिलके फेंके नहीं, 4 तरीके से करें घर में पेडीक्योर, फटी एड़ियां बनेंगी हेल्दी, पैर दिखेंगे साफ-सुथरे

0
केले के छिलके फेंके नहीं, 4 तरीके से करें घर में पेडीक्योर, फटी एड़ियां बनेंगी हेल्दी, पैर दिखेंगे साफ-सुथरे

[ad_1]

हाइलाइट्स

केले के छिलके को पैरों की त्वचा पर रगड़ने से गंदगी, डेड स्किन सेल्स दूर होते हैं.
केले के छिलके से पेडीक्योर करें, स्किन सॉफ्ट और हेल्दी रहेगी.

Banana peel for cleaning feet: केले का सेवन हम सभी करते हैं, लेकिन इसके छिलके को आमतौर पर लोग बेकार समझकर फेंक देते हैं. यदि आप भी ये गलती करते हैं तो अब से ऐसा भूलकर भी ना करें. दरअसल, केले का छिलका स्किन की खूबसूरती निखारने के साथ ही हाथों-पैरों की स्किन को भी दुरुस्त रखता है. जी हां, यदि आप केले के छिलके को अपने पैरों की त्वचा पर लगाएं तो इससे स्किन साफ होगी. पैरों की गंदगी दूर हो सकती है. केले के छिलकों को आप पेडीक्योर के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जब आप केले के छिलकों से पेडीक्योर करते हैं तो इससे स्किन सॉफ्ट और साफ होती है. आइए जानते हैं केले के छिलकों (Banana peels to keep feet clean) को पैरों में लगाने के फायदे और सही तरीका.

केले के छिलके से ऐसे करें पेडीक्योर
अक्सर महिलाएं हाथों-पैरों के मेनीक्योर और पेडीक्योर करने के लिए कई महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. यहां तक कि ब्यूटी पार्लर में भी जाकर पेडीक्योर कराती हैं. यदि आपको बिना अधिक खर्च किए ही पेडीक्योर करने का आसान घरेलू नुस्खा मिल जाए तो कैसा रहेगा? यदि आप केले का सेवन करती हैं तो अब से इसका छिलका फेंके नहीं, बल्कि इससे अपने पैरों को पेडीक्योर करें.

1. पैरों को पहले साफ कर लें. अब केले के छिलके से पैरों की त्वचा को अच्छी तरह से रगड़ें. इसके नियमित इस्तेमाल से आप पैरों की डेड स्किन सेल्स, गंदगी हट जाएगी और आपके पैर साफ-सुथरे नजर आएंगे.

चेहरे की कई समस्याओं का एक सॉल्यूशन है फेस रोलर, त्वचा को रखे जवां, लाए ग्लो, जानें 5 फायदे, इस्तेमाल का सही तरीका

2. सर्दियों में अक्सर महिलाएं फटी एड़ियों से परेशान रहती हैं. केले के छिलकों को एड़ियों पर रगड़ें और कुछ देर के लिए छोड़ दें. फिर पानी से एड़ियों को साफ कर लें. ऐसा रेगुलर करने से फायदा दिखेगा. एड़ियां सॉफ्ट होंगी.

3. केले के छिलके पर आप थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालें और इससे पैरों को रगड़ें. क्लीनिंग एजेंट की तरह काम करता है बेकिंग सोडा. 5 मिनट पैरों को अच्छी तरह से रगड़ कर ऐसे ही छोड़ दें. अब आधे बाल्टी पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालकर मिक्स कर लें. इसमें अपने पैरों को डुबाकर रखें और फिर बाहर निकाल लें. तौलिया से पोछकर कोई क्रीम या मॉइश्चराइजर अप्लाई कर लें.

4. मिक्सी में केले का छिलका, दही, शहद डालकर पीस लें. इस पेस्ट को पैरों और एड़ियों पर लगाकर सूखने दें. फिर गर्म पानी से पैरों को साफ कर लें. ड्राई होने से तलवों और स्किन को बचाने के लिए आप कोई तेल या मॉइश्चराइजर लगा लें.

Tags: Lifestyle, Skin care, Skin care in winters

[ad_2]

Source link