Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetकेवल ₹15000 में ₹60 हजार वाला 4K Smart TV, नहीं मिलेगा इससे...

केवल ₹15000 में ₹60 हजार वाला 4K Smart TV, नहीं मिलेगा इससे बड़ा डिस्काउंट


ऐप पर पढ़ें

बड़े स्क्रीन साइज वाला Smart TV खरीदने के लिए खरीदने के लिए ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है। शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर बड़ी छूट के चलते 43 इंच स्क्रीन साइज वाला टीवी 15 हजार रुपये से भी कम में खरीदने का मौका मिल रहा है। ग्राहक फ्लैट डिस्काउंट के अलावा टीवी पर बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा भी उठा सकते हैं। पुराने डिवाइस के बदले अलग से छूट दी जा रही है। 

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर Big Saving Days Sale शुरू हो रही है। इसपर मिल रहे सबसे बड़े बजट टीवी डिस्काउंट की बात करें तो Coocaa Frameless Google TV छूट पर खरीदा जा सकता है। यह टीवी प्रीमियम फ्रेमलेस डिजाइन के साथ आता है और इसमें बेहद पतले एज दिए गए हैं। Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने वाले इस मॉडल में ढेरों ऐप्स का सपोर्ट मिलता है और गूगल असिस्टेंट या बिल्ट-इन क्रोमकास्ट जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं। 

20 हजार रुपये से कम में 50 इंच का 4K Smart TV, स्पीकर का साउंड देगा DJ का मजा

सस्ते में ऐसे खरीदें Coocaa स्मार्ट टीवी

Coocaa Frameless Smart TV के 43 इंच मॉडल की भारतीय मार्केट में कीमत 59,999 रुपये रखी गई है लेकिन इस MRP के बजाय Flipkart पर 66 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद इसे 19,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस टीवी मॉडल के लिए HDFC Bank Credit Card से EMI लेनदेन की स्थिति में 1,250 रुपये की छूट दी जा रही है। इसके अलावा Flipkart Axis Bank Card से भुगतान की स्थिति में 5 पर्सेंट कैशबैक मिलेगा। 

स्मार्ट टीवी पर बड़ा डिस्काउंट पुराना डिवाइस एक्सचेंज करने की स्थिति में 7000 रुपये तक की अधिकतम छूट दी जा रही है, जो पुराने मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी। इसका पूरा फायदा ना मिलने की स्थिति में भी टीवी 15,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। 

15 हजार रुपये से कम में Samsung Smart TV, मिल रहा है 40 पर्सेंट डिस्काउंट

ऐसे हैं Coocaa स्मार्ट टीवी के फीचर्स

43 इंच स्क्रीन वाले Coocaa Frameless Smart Google TV में 4K (3840×2160 पिक्सल) रेजॉल्यूशन और HDR 10 सपोर्ट वाला डिस्प्ले 178 डिग्री व्यू एंगल के साथ दिया गया है और 350nits की ब्राइटनेस मिलती है। इस टीवी में पावरफुल ऑडियो के लिए Dolby Audio सपोर्ट वाले दो स्पीकर्स दिए गए हैं, जिनसे 30W ऑडियो आउटपुट मिलता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो इस टीवी में तीन HDMI और दो USB पोर्ट्स के साथ डुअल-बैंड WiFi मिलता है। 

स्मार्ट टीवी में 2GB रैम के साथ 16GB स्टोरेज दिया गया है और Quad Core Cortex-A53 x 4 64bit प्रोसेसर मिलता है। इस टीवी में Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। साथ ही इसे Netflix, YouTube, Google Play Movies, Google Play Movies TV, Google Play Store, Prime Video और Disney+ Hotstar जैसी ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments