ऐप पर पढ़ें
5G iPhone खरीदने का प्लान है, तो यह खबर आपके लिए है। Flipkart पर चल रही Big Saving Days Sale अब से बस कुछ ही घंटों में समाप्त होने वाली है। सेल में Apple का एक 5G iPhone मॉडल बड़े डिस्काउंट के बाद मामूली कीमत में मिल रहा है। ऑफर का लाभ लेकर आप इस पॉपुलर 5G iPhone मॉडल को 20 हजार से कम कीमत में खरीद सकते हैं। इस फोन में आपको 12 मेगापिक्सेल के कुल तीन कैमरे मिलेंगे। चलिए फटाफट बताते हैं इस धांसू डील के बारे में सबकुछ…
दरअसल, हम बात कर रहे हैं iPhone 12, जिसमें 5G सपोर्ट मिलता है। ऑफर फोन के सभी कलर और स्टोरेज वेरिएंट पर मिल रहा है लेकिन यहां हम आपको इसके बेस वेरिएंट पर मिल रही डील के बारे में बता रहे हैं, जिसमें 64GB स्टोरेज मिलता है।
18,399 रुपये में 5G iPhone 12
59,990 रुपये एमआरपी वाला iPhone 12 64GB वेरिएंट, फ्लिपकार्ट पर इस समय 53,999 रुपये में मिल रहा है यानी फोन पर पूरे 5901 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। लेकिन ऑफर सिर्फ यहीं खत्म नहीं होता है। फ्लिपकार्ट इस फोन पर 35,600 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रहा है।
यानी अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है और पूरा एक्सचेंज बोनस प्राप्त करने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन की कीमत मात्र 18,399 रुपये (₹53,999 – ₹35,600) रह जाती है, यानी आप इस फोन को एमआरपी से पूरे 41,501 रुपये तक कम में अपना बना सकते हैं। है ना कमाल की डील!
मात्र ₹21899 में iPhone 13 और ₹32399 में iPhone 14, फ्लिपकार्ट लाया पैसा वसूल डील
iPhone 12 5G में क्या है खास
आईफोन 12 5G सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले है। डिस्प्ले में 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए इसमें सिरेमिक ग्लास शील्ड है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सेल के दो रियर कैमरे है और सेल्फी के लिए भी फोन में 12 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। फोन ऐप्पल के ए14 बायोनिक चिपसेट से लैस सै। कंपनी का दावा है कि फोन इंडस्ट्री लीडिंग IP68 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज होने पर फोन 17 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करता है।