Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetकेवल ₹6,999 में ट्रिपल कैमरा, 5000mAh बैटरी और HD+ डिस्प्ले; बंपर डिस्काउंट...

केवल ₹6,999 में ट्रिपल कैमरा, 5000mAh बैटरी और HD+ डिस्प्ले; बंपर डिस्काउंट पर खरीदें ‘बजट फोन्स का किंग’


ऐप पर पढ़ें

कम कीमत में धांसू स्मार्टफोन खरीदना है और बजट 7,000 रुपये से ज्यादा नहीं है तो आपकी तलाश आज खत्म हो जाएगी। Poco C31 पर फ्लिपकार्ट सेल के दौरान 36 पर्सेंट डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद यह एक ‘बेस्ट वैल्यू फॉर मनी’ स्मार्टफोन बन जाता है। पोको की C-सीरीज का यह स्मार्टफोन लॉन्च होते ही हिट हो गया और खूब खरीदा जा रहा है। आप भी इसे डिस्काउंट्स के साथ सबसे कम कीमत में खरीद सकते हैं। 

बजट सेगमेंट में वैसे तो ढेरों विकल्प मौजूद हैं लेकिन Poco C31 जितनी की कीमत में कोई दूसरा डिवाइस ट्रिपल कैमरा और बाकी धांसू फीचर्स नहीं देता। यूजर्स ने भी इस डिवाइस को खूब पसंद किया है और इसे 4.3 स्टार रेटिंग शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर मिली है। इस डिवाइस पर बैंक कार्ड ऑफर्स के साथ एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा भी दिया जा रहा है, जिसके चलते इसकी कीमत और भी कम हो सकती है।

सस्ते फोन में प्रीमियम फीचर्स, आ गया दमदार Poco C50; इतनी है कीमत

सबसे सस्ते में ऐसे खरीदें Poco C31

Poco C31 के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर छूट के बाद इसे 6,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। इसी तरह 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले दूसरे मॉडल को 11,999 रुपये के बजाय 37 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद केवल 7,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। इन स्मार्टफोन्स पर बैंक ऑफ बड़ौदा, IDFC फर्स्ट, IndusInd बैंक कार्ड्स से EMI लेनदेन पर 10 पर्सेंट छूट मिलेगी।

फ्लिपकार्ट पे लेटर के लिए साइन-अप करने पर 500 रुपये तक गिफ्ट कार्ड के अलावा Paytm Wallet में 100 रुपये का कैशबैक और सरप्राइज कैशबैक कूपन भी दिया जाएगा। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड पर 5 पर्सेंट कैशबैक भी मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर के साथ तो इस फोन की कीमत 5,000 रुपये से भी कम हो सकती है। 

50MP कैमरा वाला Poco फोन केवल 599 रुपये में, ऑफर ने मचा दिया धमाल

ऐसे हैं Poco C31 के स्पेसिफिकेशंस

पोको स्मार्टफोन में 6.53 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है और दमदार परफॉर्मेंस के लिए MediaTek G35 प्रोसेसर के साथ 4GB तक रैम मिलती है। डेडिकेटेड माइक्रोSD कार्ड की मदद से यूजर्स इसका स्टोरेज 512GB तक बढ़ा सकते हैं। ट्रिपल कैमरा सेटअप में 13MP मेन, 2MP मैक्रो और 2MP पोर्ट्रेट सेंसर दिया गया है। 5MP सेल्फी कैमरा वाला यह फोन 5,000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी के साथ आता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments