ऐप पर पढ़ें
बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी खरीदने के लिए बड़ी रकम खर्च करनी पड़े, ऐसा जरूरी नहीं है। आप चाहें तो बंपर डिस्काउंट्स के चलते 7,000 रुपये से कम कीमत में 32 इंच स्क्रीन साइज वाला स्मार्ट टीवी अपने घर ला सकते हैं। बंपर डिस्काउंट पर जो टीवी खरीदने का मौका ग्राहकों को मिल रहा है, वह SENS HD Ready LED Smart TV मॉडल है। इस टीवी को प्रीमियम डिजाइन और बेहद पतले बेजल्स के साथ मार्केट में उतारा गया है।
लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart की ओर से बंपर डिस्काउंट पर SENS 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart TV खरीदने का मौका मिल रहा है। इस स्मार्ट टीवी पर 60 पर्सेंट से ज्यादा फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है और चुनिंदा बैंक कार्ड्स की मदद से भुगतान करने वालों को अतिरिक्त छूट का फायदा भी दिया जाएगा। यही नहीं, अगर यह टीवी खरीदते वक्त ग्राहक पुराना डिवाइस एक्सचेंज करने का फैसला करते हैं तो यह 5,000 रुपये से भी कम कीमत में आपका हो सकता है।
Samsung Smart TV पर 10,000 रुपये की सीधी छूट, फ्लिपकार्ट पर बड़ा डिस्काउंट
बड़ी छूट पर ऐसे खरीदें 32 इंच स्मार्ट टीवी
SENS 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart TV की कीमत भारतीय मार्केट में 19,990 रुपये रखी गई है लेकिन इसे 64 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद फ्लिपकार्ट पर बेहद कम कीमत पर लिस्ट किया गया है। बिना किसी अतिरिक्त ऑफर के भी यह टीवी 6,999 रुपये में भी खरीदा जा सकता है। अगर ग्राहक SBI, HDFC Bank क्रेडिट कार्ड्स से EMI लेनदेन करते हैं या फिर HDFC Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो 10 पर्सेंट अतिरिक्त छूट का फायदा मिलेगा।
नया स्मार्ट टीवी खरीदते वक्त पुराना खरीदने की स्थिति में ग्राहकों को 6,000 रुपये तक के अतिरिक्त डिस्काउंट का फायदा मिल सकता है। हालांकि, इस डिस्काउंट की वैल्यू पुराने डिवाइस के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है। टीवी के लिए Flipkart Axis Bank Card से भुगतान करने पर 5 पर्सेंट कैशबैक का फायदा भी मिलेगा।
आधे से कम कीमत पर मिल रहे हैं स्मार्ट टीवी, इन टॉप-5 मॉडल्स पर बड़ी छूट
ऐसे हैं SENS LED Smart TV के फीचर्स
सेन्स के बड़े स्मार्ट टीवी में 32 इंच का LED डिस्प्ले HD रेडी (1366×768 पिक्सल) रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है। इस स्मार्ट टीवी में कनेक्टिविटी के लिए तीन HDMI पोर्ट्स और दो USB पोर्ट्स दिए गए हैं और बिल्ट-इन WiFi भी मिलता है। 60Hz रिफ्रेश रेट वाले इसके डिस्प्ले में 178 डिग्री का व्यूइंग एंगल मिलता है। टीवी में 20W आउटपुट और Dolby Audio सपोर्ट वाले 2 स्पीकर्स मिलते हैं।
स्मार्ट टीवी में Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित सॉफ्टवेयर मिलता है और इसमें स्क्रीन मिररिंग विकल्प भी दिया गया है। इसे एंड्रॉयड मोबाइल से भी लिंक किया जा सकता है। इस टीवी पर यूजर्स YouTube, Hungama Play, Eros Now और YuppTV जैसे प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट देख सकते हैं। टीवी के साथ वॉल-माउंट भी दिया जा रहा है, जिससे इंस्टॉलेशन में दिक्कत ना हो।