Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetकेवल ₹7499 में 7000mAh बैटरी, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला फोन,...

केवल ₹7499 में 7000mAh बैटरी, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला फोन, बंपर डील


ऐप पर पढ़ें

कम कीमत पर पावरफुल बैटरी वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो itel P40+ आपके लिए अच्छा विकल्प बन सकते हैं। इस डिवाइस में पूरे 7000mAh क्षमता वाली बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। खास डिस्काउंट के चलते यह फोन केवल 7,499 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है और अन्य ऑफर्स का फायदा अलग से दिया जा रहा है। 

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon की ओर से itel P40+ पर खास डील का फायदा दिया जा रहा है। इस फोन में 4GB इंस्टॉल्ड रैम मिलती है लेकिन Memory Fusion फीचर के साथ इसकी रैम क्षमता बढ़ाकर 8GB की जा सकती है। कम कीमत के बावजूद इस फोन में हाई-रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले से लेकर फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट ऑथेंटिफिकेशन जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। 

यह भी पढ़ें: 10 हजार रुपये से कम में 12GB रैम और 50MP कैमरा वाला 5G फोन, पूरे 2 साल की वारंटी

itel P40+ पर ऑफर्स और डिस्काउंट 

बजट फोन के इकलौते 4GB इंस्टॉल्ड रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट को भारत में 8,099 रुपये के लॉन्च प्राइस पर उतारा गया था। फ्लैट डिस्काउंट के बाद अमेजन से यह फोन 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं Citibank Card, Canara Bank Master Card Debit, IDFC FIRST Bank Credit Card या फिर OneCard Credit Card से भुगतान करने पर 10 पर्सेंट तक अतिरिक्त छूट मिल रही है। 

पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में itel P40+ पर आधिकतम 7,100 रुपये तक की छूट मिल सकती है। हालांकि इस डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। itel P40+ को ग्राहक दो कलर ऑप्शंस- आइस स्यान और फोर्स ब्लैक में खरीद सकते हैं। 

मात्र 8299 रुपये में मिलने लगा 16GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला फोन, 50MP कैमरा भी

ऐसे हैं itel P40+ के स्पेसिफिकेशंस

आईटेल स्मार्टफोन में 6.8 इंच का HD+ IPS पंच-होल डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ दिया गया है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले इस फोन में Unisoc Tiger प्रोसेसर के अलावा 8GB (4GB इंस्टॉल्ड+4GB वर्चुअल) LPDDR4X रैम दी गई है। 128GB UFS 2.2 स्टोरेज वाले फोन में 13MP डुअल प्राइमरी कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

itel P40+ में Android 13 आधारित सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है और यह 7000mAh क्षमता वाली बैटरी के साथ आता है। इस फोन को USB टाइप-C पोर्ट के साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। साथ ही कंपनी 100 दिनों के अंदर वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी ऑफर कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments