सबसे लोकप्रिय TWS बड्स की बात हो और Apple AirPods का जिक्र ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple ही पहली बार TWS इयरबड्स लेकर आई थी, जो आज मार्केट ट्रेंड्स बने हुए हैं। मजेदार बात यह है कि कंपनी के AirPods Pro बेहद कम कीमत पर खरीदने का मौका शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर मिल रहा है।
ऐपल साल 2016 में iPhon 7 लाइनअप के साथ पहली बार Apple AirPods लेकर आई थी और इन्हें खूब पसंद किया गया। कंपनी इस ऑडियो प्रोडक्ट के कई वर्जन्स लॉन्च कर चुकी है और इनमें बेहतर बैटरी लाइफ से लेकर वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। जिन यूजर्स को इन-इयर TWS बड्स पसंद हैं, वे अब Apple AirPods Pro खरीद सकते हैं।
हाथ से मोड़ते ही बीच से टूट गया महंगा iPad, वीडियो देखकर नहीं रुकेगी हंसी
AirPods 2 भी लेकर आई है कंपनी
साल 2022 की शुरुआत में ऐपल ने मैगसेफ चार्जिंग केस और बेहतर ऑडियो ड्राइवर्स के साथ Apple AirPods Pro 2 भी लॉन्च किए हैं। हालांकि, फर्स्ट और सेकेंड जेनरेशन Apple AirPods Pro वेरियंट्स में फीचर्स के मामले में ज्यादा अंतर नहीं है। वहीं, कीमत की बात करें तो दोनों के बीत बड़ा अंतर देखने को मिलता है। ऐसे में बेहतर है कि आप बड़े डिस्काउंट पर मिल रहे Apple AirPods Pro का चुनाव करें।
बंपर डिस्काउंट पर खरीदने का मौका
शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर Year End Sale चल रही है, जिसमें यह ऑडियो प्रोडक्ट 19,500 रुपये तक की छूट पर खरीदा जा सकता है। हालांकि, इतनी बड़ी छूट के लिए एक शर्त है और ग्राहकों को पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करना होगा। भारत में Apple AirPods Pro की कीमत 26,300 रुपये रखी गई है और फ्लिपकार्ट पर 20 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद यह 20,990 रुपये में लिस्टेड है।
नए-पुराने सारे iPhone हुए सस्ते, पहली बार मिल रहा 33,000 रुपये तक का डिस्काउंट
चुनिंदा बैंक कार्ड्स की मदद से भुगतान करने पर ग्राहकों को 10 पर्सेंट तक अतिरिक्त छूट का फायदा मिल सकता है। वहीं पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में प्लेटफॉर्म 17,500 रुपये तक का डिस्काउंट दे रहा है। इसका पूरा फायदा मिलने पर 2,000 रुपये से कम में यह प्रीमियम ऑडियो प्रोडक्ट खरीदा जा सकेगा।