
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
गर्मी का मौसम आ चुका है और इससे बचने के उपाय भी आपने जरूर शुरू कर दिए होंगे। अक्सर लगता है कि काश कोई ऐसा छोटा सा पंखा होता, जिसे अपने साथ कहीं भी लेकर जा सकते। रीचार्जेबल पोर्टेबल फैन्स के साथ ऐसा ही है और इनकी मदद से गर्मी से राहत मिल जाती है। बंपर डिस्काउंट के चलते अमेजन पर रीचार्जेबल छोटू फैन आधी कीमत से भी कम में मिल रहा है।
लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर बड़े डिस्काउंट का फायदा VERVENIX Hand Free Neck Fan पर दिया जा रहा है। इसे करीब आधी कीमत पर लिस्ट किया गया है और इसपर अलग से कूपन डिस्काउंट भी अप्लाई किया जा सकता है। इस तरह छूट के बाद मिनी-USB पोर्टेबल फैन की कीमत केवल 400 रुपये रह जाती है। इतनी कम कीमत पर यह अच्छी वैल्यू फॉर मनी डील साबित हो सकता है।
गर्मी की छुट्टी! आधी से कम कीमत पर मिल रहे ये कूलर, देखें टॉप लिस्ट
बड़े डिस्काउंट पर मिल रहा है फैन
VERVENIX Hand Free Neck Fan की कीमत वैसे तो 999 रुपये है लेकिन अमेजन ने इसे ‘Deal of the day’ ऑफर के चलते 47 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 529 रुपये में लिस्ट किया है। इस फैन पर 129 रुपये का कूपन अप्लाई करने का विकल्प भी दिया जा रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत केवल 400 रुपये रह जाएगी। यह ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, मल्टीकलर, पिंक और वाइट कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
ऐसे हैं मिनी USB फैन के फीचर्स
नेकबैंड स्टाइल के फैन के आसानी से गले में पहना जा सकता है और इसी कैंपिंग, ट्रिप्स, ऑफिस से लेकर स्पोर्ट्स देखने या फिर किसी तरह की इनडोर-आउटडोर ऐक्टिविटी के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें लगे दोनों फैन्स 360 डिग्री रोटेट हो जाते हैं और यूजर्स को यह चुनने की आजादी मिलती है कि उन्हें किस दिशा में हवा की जरूरत है। हैंडल पर स्किन फ्रेंडली सिलिकॉन मटीरियल के अलावा यह फैन हल्का है और इसे ज्यादा देर तक पहनने पर भी थकान नहीं लगती।
गर्मी में सावधान! Xiaomi फोन में ब्लास्ट से गई 8 साल की बच्ची की जान, ओवरहीटिंग से हादसा
फैन में पांच एडजस्टेबल स्पीड सेटिंग्स दी गई हैं और अपनी जरूरत के हिसाब से इसकी स्पीड में आसानी से बदलाव किया जा सकता है। बिल्ट-इन रीचार्जेबल बैटरी के साथ इसे आसानी से चार्ज किया जा सकता है। फुल चार्ज होने के बाद विंड स्पीड के हिसाब से यह दो से छह घंटे तक का बैकअप दे सकता है। इसे माइक्रो USB पोर्ट की मदद से चार्ज किया जा सकता है और इसपर टच कंट्रोल्स दिए गए हैं।
[ad_2]
Source link