[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
टेलिकॉम कंपनियों Airtel और Jio की ओर से एक के बाद एक शहरों में 5G सेवाएं रोलआउट की जा रही हैं और अब 500 से ज्यादा शहरों में ताबड़तोड़ 5G स्पीड का फायदा यूजर्स को मिल रहा है। दोनों ही कंपनियां खास ऑफर्स के साथ 5G नेटवर्क से जुड़ने वाले सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा दे रही हैं। यानी कि यूजर्स ने किसी भी प्लान से रीचार्ज किया हो, उनके लिए डेली डाटा लिमिट लागू नहीं होती। हालांकि, इन ऑफर्स का फायदा हर कीमत वाले प्लान्स पर नहीं मिल रहा है लेकिन खास Jio रीचार्ज प्लान के साथ आप 5G पर अपग्रेड कर सकते हैं।
भारती एयरटेल और रिलायंस जियो दोनों की ओर से ही सभी पोस्टपेड प्लान्स पर अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा दिया जा रहा है। इसके अलावा 239 रुपये और इससे ज्यादा कीमत वाले प्रीपेड प्लान्स से रीचार्ज करने की स्थिति में भी बिना किसी डेली डाटा कैप के अनलिमिटेड 5G डाटा ऐक्सेस करने का विकल्प यूजर्स को मिल रहा है। जियो के नेटवर्क पर इसके लिए यूजर्स का ‘Jio Welcome Offer’ से जुड़ना जरूरी है। इस ऑफर से जुड़ने वाले जिन यूजर्स के पास 5G स्मार्टफोन है और जिनके क्षेत्र में 5G सेवाएं उपलब्ध हैं, वे अनलिमिटेड हाई-स्पीड डाटा ऐक्सेस कर सकते हैं।
धांसू क्रिकेट प्लान्स लाई रिलायंस जियो, रोज 3GB डाटा के साथ लाइव क्रिकेट का मजा
61 रुपये वाला जियो का 5G अपग्रेड प्लान
रिलायंस जियो अपने उन यूजर्स को भी 5G नेटवर्क और अनलिमिटेज 5G प्लान से जुड़ने का विकल्प दे रही है, जो 61 रुपये के 5G अपग्रेड प्लान से रीचार्ज करते हैं। यानी कि अगर आप 5G स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं और आपके क्षेत्र में कंपनी की 5G सेवाएं मिलने लगी हैं तो आप इस प्लान के साथ अपग्रेड कर सकते हैं। 61 रुपये से आपको उसी स्थिति में रीचार्ज करना होगा, अगर आपने पहले 239 रुपये से कम कीमत वाले किसी प्लान से रीचार्ज करवा रखा है और 5G नेटवर्क से नहीं जुड़ पा रहे हैं।
5G अपग्रेड प्लान के साथ मिलते हैं ये फायदे
जियो का 61 रुपये वाला प्लान दरअसल एक डाटा बूस्टर पैक है, जिसकी वैलिडिटी यूजर के मौजूदा ऐक्टिव प्लान जितनी ही होती है। यानी कि अगर आपका मौजूदा प्लान अगले 28 दिनों के लिए वैलिड है तो 61 रुपये वाले अपग्रेड प्लान की वैलिडिटी भी उतने ही दिनों की होगी। इसमें 6GB अतिरिक्त डाटा का फायदा मिलता है लेकिन अगर आप 5G नेटवर्क पर हैं तो आपको अनलिमिटेड 5G डाटा मिलने लगेगा। जियो के 119 रुपये, 149 रुपये, 179 रुपये, 199 रुपये और 209 रुपये कीमत वाले प्लान से रीचार्ज करवाने वाले यूजर्स इसका फायदा ले सकते हैं।
डेली डाटा नहीं है आपकी जरूरत? Jio के इन प्रीपेड प्लान्स से रीचार्ज करना होगा बेस्ट
ध्यान रहे, इसके लिए जियो वेलकम ऑफर का हिस्सा बनना जरूरी है और इसका इनवाइट सब्सक्राइबर को मिलना चाहिए। आप MyJio ऐप में जाकर ना सिर्फ अपने क्षेत्र में 5G कनेक्टिविटी का स्टेटस चेक कर सकते हैं बल्कि कंपनी के वेलकम ऑफर से भी जुड़ सकते हैं। इसी ऐप में आप देख सकते हैं कि आपके स्मार्टफोन में जियो की 5G सेवाएं इस्तेमाल की जा सकती हैं या फिर नहीं।
[ad_2]
Source link