Thursday, April 17, 2025
Google search engine
HomeNationalकेशव प्रसाद मौर्य बीजेपी के लिए अपशगुन हैं, शिवपाल यादव का डिप्टी...

केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी के लिए अपशगुन हैं, शिवपाल यादव का डिप्टी सीएम पर हमला, बोले- जहां किया प्रचार, भाजपा हारी


ऐप पर पढ़ें

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने एक बार फिर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर बड़ा हमला बोला है। शिवपाल यादव ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य भाजपा के लिए अपशगुन हैं। केशव जहां-जहां चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं बीजेपी हार जाती है। शिवपाल ने कहा कि केशव पहले कौशांबी के सिराथू गए तो वहां बीजेपी हार गई। केशव प्रसाद खुद अपना चुनाव हार गए। मैनपुरी में जहां-जहां प्रचार किया वहां वहां से बीजेपी हारी है। इसके बाद अब घोसी में जहां-जहां प्रचार किया, भाजपा हार गई है। कहा कि मैनपुरी और घोसी में जिस जिस बूथ पर केशव प्रचार के लिए गए, वहां-वहां समाजवादी पार्टी और ज्यादा वोटों से जीती है। 

उन्होंने केशव से यह भी कहा कि 2024 के लिए समाजवादी पार्टी को शिक्षा न दें। शिवपाल ने कहा कि हमारा संगठन मजबूत है। हम सबको जोड़ रहे हैं। हम 2024 में बीजेपी को हराएंगे। घोसी में हार के बाद कारणों की समीक्षा करने के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह के बयान पर शिवपाल यादव ने कहा कि खतौली विधानसभा सीट बचा नहीं पाए और बात समीक्षा की करते हैं।

कहा कि भूपेंद्र सिंह पहले खतौली में मिली हार की समीक्षा करें, फिर मैनपुरी की और फिर घोसी की समीक्षा कर लें। भूपेंद्र सिंह अब समीक्षा ही करते रहें। अब उनको समीक्षा ही करना है। चुनाव जीतना नहीं है। INDIA गठबंधन को घमंडिया कहे जाने पर शिवपाल यादव ने कहा भाजपा झूठ की फैक्ट्री है। चुनाव तक वह हमारे गठबंधन को लेकर इसी तरह से कुछ ना कुछ बोलते ही रहेंगे। 

शिवपाल ने सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर के खुद मंत्री बनने के ऐलान पर कहा कि मैंने तो विधानसभा में मुख्यमंत्री से पहले ही कहा था कि इन्हें जल्दी से मंत्री बना दीजिए, नहीं तो दोबारा हमारे पाले में चला आएंगे। गौरतलब है कि ओपी राजभर ने रविवार को खुलेआम ऐलान किया था कि घोसी में हार के बाद भी वह मंत्री बनेंगे। राजभर ने यह भी कहा कि एनडीए के मालिक विपक्षी नेता नहीं नरेंद्र मोदी और अमित शाह है। वह जिसे चाहेंगे मंत्री बनाएंगे। हम मंत्री जरूर बनेंगे। 

ओम प्रकाश राजभर व संजय निषाद हमारे प्रचार स्टारक 

शिवपाल ने तंज करते हुए कहा कि ओम प्रकाश राजभर व कैबिनेट मंत्री संजय निषाद एक तरह से हमारे स्टार प्रचारक हैं। इन्होंने प्रचार एनडीए का किया लेकिन इनकी वजह से सपा को ज्यादा वोट मिला। इसीलिए हमने तो पहले ही मुख्यमंत्री से विधानसभा में कह दिया था कि ओम प्रकाश राजभर को मंत्री बना दो। अगर इन्हें शपथ नहीं दिलाई गई तो सपा की तरफ आ जाएंगे।

अब मैं ओम प्रकाश राजभर से कहूंगा कि वह मंत्री की शपथ लेने के बाद अपने गांव की सड़क जरूर बनवा लें। सड़क नहीं बनवा पाए तो उनको अपने गाँव की सड़क पर फावड़ा चलवाना पड़ेगा। इनके मंत्री (संजय निषाद) हिंदुस्तान में रह कर पाकिस्तान की बात करते हैं,   वैसे यह लोग बहुत हल्के नेता हैं। वास्तव में यह लोग बहुरूपिए हैं। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments