हाइलाइट्स
गुरुवार के दिन केसर की खीर बनाएं या मिठाई में केसर का उपयोग करें. फिर उसे दान कर दें.
आप धन के संकट से जूझ रहे हैं तो गुरुवार के दिन एक सफेद कपड़े को केसर से रंग दें.
केसर का जितना महत्व आयुर्वेद में है, उतना ही महत्व ज्योतिष उपायों में भी है. भगवान विष्णु और देव गुरु बृहस्पति की पूजा में केसर का उपयोग करते हैं. कुंडली में गुरु के मजबूत होने से व्यक्ति को उच्च शिक्षा प्राप्त होती है, उसे अपने काम से प्रसिद्धि मिलती है, यश और कीर्ति में बढ़ोत्तरी होती है. केसर के ज्योतिष उपाय को करने से आप पर महालक्ष्मी की कृपा होगी, आपके धन-दौलत में वृद्धि हो सकती है. व्यक्ति की सोई किस्मत भी चमक सकती है. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं केसर के 5 ज्योतिष उपायों के बारे में.
केसर के 5 ज्योतिष उपाय, चमक उठेगी किस्मत
1. यदि आपको अपनी किस्मत का साथ नहीं मिल रहा है या आपका भाग्य चमक नहीं रहा है तो आप गुरुवार के दिन केसर की खीर बनाएं या मिठाई में केसर का उपयोग करें. फिर उसे अपने गुरुजन या फिर किसी ब्राह्मण को दान कर दें.
ये भी पढ़ें: चातुर्मास खत्म, गृह प्रवेश के मुहूर्त कौन-कौन से हैं? देखें नवंबर से अप्रैल 2024 तक के शुभ समय
2. यदि आप धन के संकट से जूझ रहे हैं तो गुरुवार के दिन एक सफेद कपड़े को केसर से रंग दें. फिर उसे पूजा स्थान पर माता लक्ष्मी के पास रखें. पूजा करने के बाद उस वस्त्र को तिजोरी या धन स्थान पर रखें. उस वस्त्र में आप रुपए-पैसे रख दें. इस उपाय से आपके धन और दौलत में वृद्धि हो सकती है. आप पर माता लक्ष्मी प्रसन्न हो सकती हैं.
3. देव गुरु बृहस्पति की कृपा पाने के लिए गुरुवार को केसर का उपाय करें. थोड़े से पानी में केसर मिला लें. फिर उससे ललाट और नाभि पर तिलक लगाएं. इस उपाय को करने से गुरु ग्रह मजबूत होगा. इससे आपकी किस्मत संवर सकती है.
ये भी पढ़ें: देवउठनी एकादशी से बजेगी शहनाई, यहां देखें नवंबर से अप्रैल 2024 तक के विवाह मुहूर्त
4. आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए गुरुवार के दिन पानी में केसर और हल्दी डालकर स्नान करें. फिर गुरु ग्रह और धन की देवी लक्ष्मी की पूजा करें. देव गुरु बृहस्पति और लक्ष्मी मंत्र का जाप करें. इस कार्य को पूरे 21 दिन तक करें. आप पर माता लक्ष्मी की कृपा होगी और धन-दौलत में वृद्धि होगी.
5. गुरुवार को केसर को एक चांदी की कटोरी में रखें. उसमें पानी डालकर पेस्ट बना लें. फिर उसे भगवान विष्णु को चढ़ा दें. पूजा के बाद उससे माथे पर तिलक लगाएं. किसी गरीब ब्राह्मण को केसर और हल्दी का दान करें. इस उपाय को करने से उत्तम सेहत, धन, आयु, सफलता आदि की प्राप्ति होती है.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED : December 3, 2023, 18:01 IST